डीएनए हिंदी: रिंग के अंदर फाइट करते हुए हम लोग हजारों लोगों को देखते हैं लेकिन कुछ ऐसे स्टार होते हैं जो कि हमेशा हमारे दिमाग में रहते हैं. इनमें से एक स्टार डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE Wrestler) के रेसलर मार्क हेनरी (Mark Henry) हैं.उन्होंने अपने फाइटिंग करियर में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं. मार्क हेनरी को दुनिया का सबसे मजबूत शख्स माना जाता है तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वे क्यों इतने फेमस हैं.
दरअसल मार्क हेनरी 51 साल के हैं और आज भी वह अपने काम के चलते सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. मार्क रेसलिंग से पहले एक पावरलिफ्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं. मार्क ने 25 साल के करियर में अनेकों यादगार फाइट मैच खेले हैं. अंडरटेकर से लेकर जॉन सीना और द ग्रेट खली तक से उनके मैच हो चुका है.
60 साल के ससुर संग भागी 21 की बहू, हैरान पति ने किए चौंकाने वाले खुलासे
मार्क हेनरी का पूरा नाम मार्क Mark Jernold Henry है. वह मूल रूप से अमेरिका के रहने वाले हैं और दो बार WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं. मार्क को लेकर खास बात यह है कि वह ओलंपिक में भी रिंग में उतर चुके हैं.
बता दें कि 1992 ओलंपिक में मार्क ने वेटलिफ्टिंग की थी. इसमें उन्होंने दुनियाभर में दसवां स्थान हासिल किया था. इसके बाद साल 1996 से 2017 तक उन्होंने अलग अलग रिंग में कई तरह की फाइटिंग की. इनका रेसलिंग करियर काफी बड़ा माना जाता है.
22 साल से होली मनाने मायके नहीं गई पत्नी, इंस्पेक्टर ने लगाई छुट्टी की गुहार, वायरल हो गई चिट्ठी
बता दें कि 2018 में मार्क हेनरी को हॉल ऑफ फेम से भी सम्मानित किया गया था. मार्क अपनी एक तस्वीर के कारण हमेशा ही चर्चा में रहे हैं. इस तस्वीर में एक आर्मी टैंक को अकेले धक्का मारते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि वह अलग अलग तरह के कई शोज और बॉलीवुड समेत हॉलीवुड की फिल्मों में भी दिख चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ओलंपिक से WWE तक, बेहद दिलचस्प रहा है मशहूर रेसलर मार्क हेनरी का सफर