डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में अब जानवरों को मिजाज बदल गया है. जो जानवर हमें हिंसक लगते हैं, वहां उन्हें लोग लेकर सड़कों पर लेकर निकल कर रहे हैं. पड़ोसी मुल्क में एक ऐसा ही नजारा दिखा है, जिसे देखकर इंटरनेट पर एक नई बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स बाघ लेकर व्यस्त सड़क पर चलता हुआ नजर आ रहा है. जैसे लोग डॉगी टहलाते हैं, वैसे ही वजह बाघ टहला रहा है. आसपास के लोग जो भी इसे देखते हैं, उनकी आंखों खुली की खुली रह जा रही हैं.
यह शख्स बाघ के गले में जंजीर बांधकर निकल पड़ा है. यह वीडियो पाकिस्तान का है. डीएनए हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल 'टिपटॉपयात्रा' पर अपलोड किया गया है. वीडियो में एक व्यक्ति जंजीर से बंधे बाघ को सैर के लिए ले जाता नजर आ रहा है. वीडियो ने लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ एनिमल वेलफेयर पर सवाल खड़ा किया है.
इसे भी पढ़ें- अस्पतालों में बैठकर इजरायल पर बम दाग रहा हमास, गाजा में ब्लैकआउट, पढ़ें 22वें दिन की जंग का हाल
बाघ देखकर हुई लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम
वायरल वीडियो में बाघ पकड़ छुड़ाकर भागने की कोशिश करता हुआ नजर आता है. वीडियो के बैकग्राउंड में बैंक ऑफ खैबर नजर आ रहा है. यह एक पाकिस्तानी बैंक है. लोग बाघ को देखकर भौचक्के रह जाते हैं. सड़क बेहद व्यस्त है और आसपास लोग टहलते नजर आ रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो-
पाकिस्तान में लोग पालते हैं बाघ
डेली पाकिस्तान ने ऐसे दर्जनों लोगों का इंटरव्यू किया है, जो बाघ और शेर पालते हैं. वहां अमीर लोगों के बाघ पालने पर मनाही नहीं है. वे बाघों की ब्रीडिंग भी करते हैं. उनके घरों में बाघ भी पालतू जानवरों की तरह रहते हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. कुछ लोग लिख रहे हैं कि क्या कोई बाघ भी पाल सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाघ लेकर बीच सड़क टहलने निकला शख्स, लोगों की हुई सिट्टी-पिट्टी गुम, देखें वीडियो