डीएनए हिंदी: आ बैल मुझे मार की कहावत पुरानी हो गई है. अब नई कहावत ये है कि बैल तू वहीं तुझ पर सवार होता हूं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप में एक शख्स कुछ इसी अंदाज में बैल की सवारी करता नजर आ रहा है. बैल की रफ्तार इतनी तेज है कि घोड़ा क्या उस रफ्तार से भागेगा.
वायरल वीडियो में शख्स एक बैल पर सवार है. बैल बेहद तेज रफ्तार से दौड़ रहा है और एक लड़का बैल पर बैठा हुआ है. बैल की पीठ पकड़कर लड़ा इस अंदाज में बैठा है जैसे उसके हाथ में घोड़े की लगाम हो.
'कैलाशपति नाथ की जय'
लड़का चिल्लाते हुए नजर आ रहा है कैलाशपति नाथ की जय. जोर-जोर से आवाज लगातार यह शख्स बैल को घोड़े की तरह उड़ा रहा है. जब शख्स की 'बैलसवारी' देखकर आसपास के लोग खुद ही डर जा रहे हैं, राह बदल ले रहे हैं. बैल तेज रफ्तार से दौड़ रहा है और कुछ देर बाद एक गली में मुड़ जा रहा है.
कबीरा तेरे देश में भांति-भांति के लोग!...🧐@aditytiwarilive @iRoyalBhumihar pic.twitter.com/30T1pGUiMg
— कुमार गौरव सिंह (@copkumargaurav) May 5, 2023
जब दिखे तब लठ दियों बजाए 🤣
— Choudhry sahab (@ChoudhryChou5) May 6, 2023
इसे भी पढ़ें- झमाझम बारिश में कपल ने रचाई शादी, शाही अंदाज में लिए सात फेरे, VIDEO देख लोगों ने कहा- 'OMG'
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर लोट-पोट हैं. लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. कुछ लोग युवक को यमराज बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि मौत तो इसे छूकर भी नहीं निकल सकती. वायरल वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश में लक्ष्मण झूले के पास का बताया जा रहा है. हालांकि डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें- 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' गाने पर शादी में मचा बवाल, जमकर चले लात-घूंसे, दूल्हे को गोद में लेकर भागे बाराती
क्या बोल रहे हैं सोशल मीडिया पर लोग?
एक यूजर ने लिखा कि कबिरा तेरे देश में भांति-भांति के लोग. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यही वजह है कि लड़के, लड़कियों की तुलना में कम जीते हैं. एक शख्स ने कहा कि यह तो मौत से सिर पर सवार है. कुछ यूजर इसे यमराज भी बता रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
VIRAL VIDEO: बैल पर बठकर बन गया 'यमराज', जोर से बोला- कैलाशपति नाथ की जय