डीएनए हिंदी: Viral News- राजस्थान के चुरू जिले में ईद-उल-अजहा पर भेड़ के एक मेमने के लिए 1 करोड़ रुपये तक की बोली लग गई. इसके बावजूद मेमने को पाल रहे चरवाहे ने उसे बेचने से मना कर दिया. इतनी बड़ी बोली लगने के बाद यह मेमना चुरू जिले के तारानगर कस्बे और आसपास के इलाके में बेहद पॉपुलर हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेमने की कमर पर एक खास नंबर जैसी आकृति जन्म से ही बनी हुई है, जिसे मुस्लिम समुदाय में बेहद पवित्र माना जाता है.

चरवाहे को नहीं पता था आकृति का मतलब

Wion News की रिपोर्ट के मुताबिक, खास बात ये है कि राजू सिंह नाम के इस चरवाहे को अपने मेमने की कमर पर बनी आकृति का मतलब नहीं पता था. उनके पास जब मेमना खरीदने के लिए लोग आने लगे और बड़ी कीमत दी तो उन्होंने कई मुस्लिम विद्वानों से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि मेमने की कमर पर प्राकृतिक रूप से '786' नंबर बना हुआ है. यह नंबर भारतीय मुस्लिम समुदाय में बेहद पवित्र माना जाता है. इस नंबर को 'बिस्मिल्लाह इर-रहमान इर-रहमान' का प्रतीक माना जाता है. इसके बाद राजू ने अपने मेमने को बेचने से इनकार कर दिया.

लोग बोली लगाते रहे, 12 लाख डॉलर तक पहुंची कीमत

ईद से पहले मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग राजू के पास पहुंचे और मेमना खरीदने की पेशकश की. राजू ने मेमना बेचने से इंकार कर दिया. इस पर लोग मेमने को खरीदने के लिए बोली लगाने लगे. बोली 1,218,699 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई, जो भारतीय करेंसी में करीब 1 करोड़ रुपये है. इसके बावजूद राजू ने यह कहकर मेमने को बेचने से इनकार कर दिया कि वह उसे बेहद प्यारा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
man refused to sell Lamb with 786 number on back despite whopping offer of Rs one crore in Churu Rajasthan
Short Title
1 करोड़ में भी नहीं बेची कुर्बानी के लिए भेड़, कमर पर खुदी थी ऐसी खास बात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Photo
Caption

Representative Photo

Date updated
Date published
Home Title

एक करोड़ में भी नहीं बेचा कुर्बानी के लिए भेड़ का मेमना, कमर पर खुदी थी ऐसी खास बात