डीएनए हिंदी: सेल्फी लेते हुए होने वाली अजब-गजब घटनाओं की वीडियो इंटरनेट पर आए दिन वायरल होती रहती हैं. लोग सबकुछ जानते हुए भी ऐसे स्टंट करने से पीछे नहीं हटते जो उनके लिए खतरनाक हो सकते हैं. अब इन्हें देख लीजिए...समुद्र के किनारे सेल्फी लेने तो ऐसे खड़े थे मानो लहरें इन्हीं के इशारों पर चलती हों. फिर क्या सेल्फी लेते हुए लहरें आईं और सबकुछ पानी-पानी हो गया. वीडियो में एक शख्स और कुछ लोग समुद्र के किनारे बने रास्ते पर खड़े होकर सेल्फी और फोटो ले रहे होते हैं तभी अचानक से पानी की तेज लहर आ जाती है. लहर को अपनी ओर आता देख सभी वहां से भागने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Sri Lanka: महंगाई से गुस्साए लोगों ने मंत्री को घेरा, कार समेत झील में धकेला
इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपना फोन लेकर समुद्र के किनारे बने रास्ते के एक कोने पर खड़ा है. तभी वहां अचानक से एक तेज पानी की लहर आ जाती है. लहर को अपनी ओर आता देख शख्स तेजी से पीछे की तरफ भागता है. रास्ते पर खड़े दूसरे लोग भी शख्स को भागता देख पीछे हटने लगते हैं लेकिन पानी की तेज लहर सभी को अपनी चपेट में ले लेती है.
समुद्र किनारे बने रास्ते पर खड़े लोग पानी से बचने की कोशिश करते हैं लेकिन या नाकाम साबित हुई. पानी सभी को कुछ सेकेंड के लिए डुबा देता है. वहीं आसपास खड़ी साइकिलें भी पानी मे बहती हुई दिखती हैं. नेटिजन्स इस वीडियो को बड़े ही मजे से देख रहे हैं और ऐसी जगहों पर सावधानी से सेल्फी लेने की राय ले रहे हैं. कुछ लोग इसे देखकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को कई प्लेटफॉर्म पर लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं इंस्टा पर हजारों लोग वीडियो को देख चुके हैं और कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: TT भी नहीं चेक कर सकता टिकट, Indian Railways में आरामदायक सफर चाहते हैं तो जान लें ये नियम
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
VIRAL VIDEO: समुद्र किनारे सेल्फी लेना पड़ा भारी, चुटकियों में हो गया हजारों का नुकसान