डीएनए: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक खौफनाक खबर सामने आई हैं जहां एक शख्स अचानक ट्रेन के इंजन की छत पर चढ़ गया. इस शख्स ने रेलवे ट्रैक की हाईटेंशन लाइन को छुआ और एक धमाके के बाद वह आग में झुलस गया. इलेक्ट्रिक करंट के झटके के कारण शख्स बुरी तरह जल गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. इस दौरान ट्रेन में अन्य यात्री भी धमाके की आवाज सुनकर सहम गए.
दरअसल, यह युवक झांसी से मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ा था. ट्रेन बहराइच जिले के जरवल रोड रेलवे स्टेशन से साढ़े चार किलोमीटर दूर लाल सिग्नल होने पर रुकी थी. इस दौरान ही यात्री ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया. उसने रेलवे ट्रेक के ऊपर लगे हाईटेंशन तार को पकड़ लिया. तार छूते ही ब्लास्ट हुआ और युवक बुरी तरह जल गया
young man holding live wires by climbing on the engine of a #train. 92 percent scorched youth has been referred to #Lucknow for treatment.#UP #Bahraich #viralvideo#Trending #shockingvideo pic.twitter.com/BG4EwV2jlO
— SuVidha (@IamSuVidha) April 5, 2023
यह भी पढ़ें- 'कॉपी पेस्ट सीएम' Himanta Biswa कॉपी में देखकर लिखने पर हुए ट्रोल, असम के सीएम ने दिया ऐसा जवाब
अचानक धमाका होने से ट्रेन में सवार अन्य सभी यात्री भी सहम गए और चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. इस मामले में जरवल रोड प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक पवन कुमार समेत 30 जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा भी लिया.
यह भी पढ़ें- Bikini Girl से लेकर भीड़ में किस, मेट्रो के वो 5 वायरल पल जिसने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया
मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद झुलसे यात्री को नीचे उतारा. इसके बाद उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यात्री के पास झांसी का जला हुआ टिकट मिला है. उसकी पहचान महाराजगंज निवासी पृथ्वीराज के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन के काफी देर रुके रहने के चलते अन्य यात्री ट्रेनों के समय पर भी असर पड़ा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Train के इंजन पर चढ़े यात्री ने पकड़ा बिजली का तार, जोरदार धमाके से सहम गए लोग, देखें वायरल वीडियो