डीएनए हिंदी: केरल के कोच्चि शहर में एक शख्स बुर्का पहनकर महिलाओं के वॉशरूम में घुसा तो बवाल मच गया. रोबोटिक्स साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा यह शख्स, वॉशरूम में घुसकर महिलाओं के वीडियो बनाने की फिराक में था. वह अपने साथ मोबाइल ले गया था. कोच्चि के मशहूर लुलु मॉल में हुई इस घटना पर लोग बौखलाए हुए हैं.
कोच्चि पुलिस ने मॉल के सुरक्षा अधिकारियों के इनपुट पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम अभिमन्यु है, जो रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अदालत ने 14 दिनों के लिए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
किन धाराओं के तहत दर्ज हुआ है केस?
आरोपी अभिमन्यु पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 (सी) (ताक-झांक), 419 (प्रतिरूपण) और आईटी अधिनियम की धारा 66ई के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस पड़ताल कर रही है कि क्या इस शख्स ने पहले भी ऐसी ही कोई हरकत तो नहीं की है.
इसे भी पढ़ें- प्लेटफार्म पर चांटा लगते ही पटरी पर गिरा युवक, ट्रेन ने कुचला, सामने आया दहलाने वाला Shocking Video
वॉशरूम में कैमरा छिपाकर बना रहा था वीडियो
पुलिस का कहना है कि वह महिलाओं के वॉशरूम में घुसा, वहीं अपना फोन एक बॉक्स में रख दिया. वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए उसने फोन को दरवाजे के पास रख दिया. जब सिक्योरिटी गार्ड्स को उसका व्यवहार संदिग्ध लगा तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से संपर्क किया. तब जाकर पुलिस ने उसे धर दबोचा. मामले का वीडियो सोशल मीडिाय पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने अभिमन्यु का फोन और बुर्का भी जब्त कर लिया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वह पहले भी ऐसी गतिविधियों में शामिल था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बुर्का पहन लड़कियों के वॉशरूम में घुसा इंजीनियर, VIDEO बनाने के चक्कर में खुली पोल