डीएनए हिंदी: अब तक आपने प्यार में पड़े कई लोगों को अपने पार्टनर के इर्दगिर्द घूमते हुए देखा होगा. अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो जाहिर है उसे इंप्रेस करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे लेकिन जरा सोचिए कैसा लगेगा जब वो लड़की रत्ती भर भी भाव न देकर आपको अनदेखा कर निकल जाए? बता दें कि ऐसा केवल इंसानों में ही देखने को नहीं मिलता है, बल्कि कुछ परिंदे भी इस कष्ट के मारे हुए हैं. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  TheFigen नाम की यूजर द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक नर पक्षी और चिड़िया को दिखाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नर पक्षी कैसे चिड़िया को इंप्रेस करने में अपनी जान लगा देता है, खूब लटके-झटके दिखाता है लेकिन चिड़िया उसे अनदेखा कर उड़ जाती है. वीडियो इतना मजेदार है कि 2 ही दिनों में इसे 6.4 मिलयन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 8 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है. 

यहां देखें  वीडियो:

ये भी पढ़ें- 

UP: बुलडोजर देखते ही फूट-फूटकर रोने लगा व्यापारी, खूब वायरल हो रहा वीडियो

VIRAL: मछली पकड़ने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया, पागलपंती से भरा वीडियो वायरल

बेचारा नर पक्षी अपने पंख फैलकर, करतब दिखाकर चिड़िया को इंप्रेस करने की खूब कोशिश करता है लेकिन चिड़िया ने एक नजर मुड़कर न देखा. इतना ही नहीं, चिड़िया उसकी धज्जियां उड़ाते हुए फुर्ररररर से उड़ गई. वहीं वीडियो के सामने आते ही लोगों ने इसपर मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, भाव खाना प्रकृति की बनाई प्रवृत्ति है जो हर लड़की में पाई जाती है. बेचारा नर नाचता रहा और मादा भाव खाती रही. तो दूसरे ने तो यहां तक कह ड़ाला कि लड़कियां होती ही ऐसी हैं. उनके पीछे मेहनत करना ही बेकार है.

ये भी पढ़ें-

 OMG! शख्स ने 135 बच्चों और 28 पत्नियों के सामने रचाई 37वीं बार शादी, 126 पोते-पोतियां भी हुए शामिल

Shocking! शादी करते ही दूल्हा-दुल्हन ने खुद को लगा ली आग, हैरान कर देगा यह वीडियो

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
Male bird showed a lot of tremors to impress Female watch Funny Video here
Short Title
Funny: इंप्रेस करने के लिए खूब पापड़ बेले..पर चिड़िया ब्यूटीफुल हो गई फुर्ररररर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit-  @ TheFigen
Date updated
Date published
Home Title

Funny: चिड़िया को इंप्रेस करने के लिए खूब पापड़ बेले...पर चिड़िया ब्यूटीफुल हो गई फुर्ररररर