डीएनए हिंदी: Indigo Air Hostess Viral Video- किसी भी बच्चे के लिए अपने मां-बाप जैसा ही बनना हमेशा एक सपना होता है. यह सपना पूरा हो जाए और वह भी मदर्स-डे जैसे मौके पर अपनी मां के ही सामने. इससे बड़ा तोहफा शायद कुछ भी नहीं हो सकता है. ऐसा ही तोहफा 14 मई यानी मदर्स-डे वाले दिन इंडिगो एयरलाइंस की एयरहोस्टेस मां-बेटी को मिला है. दोनों ने मदर्स-डे जैसे मौके पर एक ही फ्लाइट का केबिन क्रू शेयर किया, जहां बेटी ने फ्लाइट एड्रेस सिस्टम पर सभी पैसेंजर्स के साथ अपने दिल की भावनाएं शेयर कीं. बेटी की भावुक स्पीच सुनकर बराबर में खड़ी मां की आंखें भर आईं. इस अनूठे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर एयरलाइंस ने शेयर किया है, जो वायरल हो गया है. लोग दोनों मां-बेटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
'पहली बार एयर होस्टेस की ड्रेस में अपनी प्रेरणा के साथ हूं'
एयरलाइंस की तरफ से अपने ट्विटर हैंडल पर करीब 41 सेकेंड लंबा वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें केबिन क्रू की सदस्य नबीरा एड्रेस सिस्टम पर सामने आकर अपनी मां का परिचय देती हैं और बताती हैं कि पहली बार वे एयर होस्टेस की ड्रेस में अपनी ही मां के साथ एक ही फ्लाइट में मौजूद हैं. नबीरा अपनी मां को अपनी प्रेरणा बताते हुए सारी सफलता का श्रेय उन्हें देती हैं. नबीरा ने कहा, मैं छह साल की उम्र से अपनी मां को इस एड्रेस सिस्टम पर पैसेंजर्स से बात करते हुए देख रही हूं और आज उनके सामने मुझे यह मौका मिला है. मैं मां को इस नीली ड्रेस (एयर होस्टेस की वर्दी) में देखा करती थी और वही मेरी प्रेरणा रही हैं. इस दौरान नबीरा की मां उनके बराबर में ही खड़ी थीं और बेटी की स्पीच से बेहद भावुक दिखाई दीं. उन्होंने नबीरा को एड्रेस सिस्टम पर बोलते समय ही चूमकर अपना प्यार जताया और फिर छलक गईं आंखों को पोंछने लगीं. नबीरा ने आखिर में अपनी मां को मदर्स-डे की शुभकामनाएं दीं, जिस पर पैसेंजर्स ने भी तालियां बजाकर उनकी प्रशंसा की.
Happy Mother's Day to the one who's always had my back, on the ground and in the air. #HappyMothersDay #goIndiGo #IndiaByIndiGo pic.twitter.com/gHLZBZRmra
— IndiGo (@IndiGo6E) May 14, 2023
जमकर वायरल हो गया है वीडियो
इंडिगो ने यह वीडियो मदर्स-डे के दिन ही अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सभी के साथ साझ किया था. इसके कैप्शन में लिखा गया, हैप्पी मदर्स डे, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया... जमीन से लेकर आसमान तक. यह वीडियो जमकर वायरल हो गया है. इस वीडियो क्लिप को 15 मई की शाम तक 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि बहुत सारे लोगों ने इसे लाइक करने के साथ ही मदर्स-डे की शुभकामनाएं देते हुए इस पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, दिल छू लेने वाला प्यार, हैप्पी मदर्स-डे, इसने मेरा दिन बना दिया. दूसरे यूजर ने लिखा, बस कर पगली... तो तीसरे यूजर ने लिखा, इसकी (एयर होस्टेस की) सीक्रेट सुपरस्टार, हैप्पी मदर्स-डे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेटी को फ्लाइट में देख भर आईं एयर होस्टेस की आंखें, देखें इमोशनल कर देने वाला Video