डीएनए हिंदी: हाईवे पर चलते-चलते आपने गाड़ी रोक कर चाय जरूर पी होगी लेकिन सीवान में तो एक लोको पायलट ने चाय की तलब की वजह से पूरी की ट्रेन ही रोक दी और हजारों लोगों को भी इंतजार करवाया. मामला बिहार के सीवान का है. इस लोको पायलट ने चाय पीने के लिए ट्रेन रोकी और इसके बाद जब तक चाय पी तब तक लोग क्रॉसिंग पर इंतजार करते रहे.
यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. फोटो में आप देख सकते हैं कि सीवान का सिसवन ढाला बंद है और ढाले के दोनों तरफ लोग रुके हुए हैं. जो लोग खड़े हैं वह ट्रेन गुजरने का इंतजार कर रहे हैं वहीं जो अंदर बैठे हैं सोच रहे हैं कि ट्रेन आखिर रुकी क्यों है.
इस ट्रेन की वजह से लंबा जाम लगा और इस जाम में एंबुलेंस और सैकड़ों लोग जाम में फंसे रहे. लंबे इंतजार के बाद ट्रेन तब चली जब गार्ड चाय लेकर वापस इंजन के केबिन में बैठ गए. चाय की पहली चुस्की के बाद लोको पायलट ने ट्रेन आगे बढ़ाई. इस रुकी हुई ट्रेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: विदेशी बच्ची ने पहली बार खाया भारतीय खाना, एक्सप्रेशन देख लोट-पोट हुए लोग
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
PHOTO: चाय पीने के लिए लोको पायलट ने रोकी ट्रेन, सड़क पर लगा लंबा जाम