डीएनए हिंदी: सचिन और सीमा हैदर की लव स्टोरी, उनके गांव के लोगों को ही पंसद नहीं आ रही है. सचिन के गांव की एक महिला ने उनकी प्रेम कहानी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि लप्पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का है, क्या है सचिन में. अब मशहूर म्युजिक कंपोजर यशराज मुखाटे ने इसका म्युजिकल वर्जन लॉन्च कर दिया है. गाना इतना शानदार है कि उसे सुनकर आप हंसी से लोट पोट हो जाएंगे. गाने के बोल ऐसे हैं जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे.

यशराज मुहाटे ने अपना गाना इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में उन्होंने महिला की आवाज को ही इस्तेमाल करते हुए म्युजिकल वीडियो तैयार किया है. वह उसी धुन पर खुद भी गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि लप्पू सा सचिन.

वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं हजारों लोग इसे फॉलो कर चुके हैं. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. लोगों के कमेंट्स भी देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ने भी इस गाने की तारीफ की है. कई सितारों ने भी यशराज मुखाटे के इस पोस्ट पर कमेंट किया है.

इसे भी पढ़ें- Anju Visa Extends: अंजू बन गई है अब पाकिस्तान की बहू, निकाह के बाद पाक सरकार ने बढ़ाई वीजा अवधि

सुन लीजिए मजेदार गाना-

यह भी पढ़ें: Anju Nasrullah Love Story: अंजू के पिता को छोड़ना पड़ेगा गांव, गांव वाले बोले 'निकल जाओ यहां से'

वीडियो के बारे में क्या बोल रहे हैं लोग?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, OMG. दूसरे ने लिखा, 'आप बहुत अच्छे हैं.' तीसरे ने लिखा, 'मैं इसी का इंतजार कर रहा था हाहाहा.' एक यूजर ने कहा कि मिक्स बहुत मजेदार लगता है. एक यूजर ने लिखा कि सभी सचिन लोग इस धुन को सुनें और मजा लें. कई लोगों ने हंसते हुए इमोजी शेयर की है. आपका इस पर क्या कहना है, जरूर बताएं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Lappu sa Sachin gets a musical twist by Yashraj Mukhate Seema Haider Sachin Love Story
Short Title
'लप्पू सा सचिन' यशराज मुखाटे ने गाया ऐसा गाना, शर्मा जाएंगी सीमा हैदर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का, वायरल हो रहा ये गाना.
Caption

लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का, वायरल हो रहा ये गाना.

Date updated
Date published
Home Title

लप्पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का, यशराज मुखाटे का नया गाना सुना क्या?
 

Word Count
375