डीएनए हिंदी: राजस्थान में केमिस्ट्री के पेपर (Chemistry Question Paper) में कचौड़ी खिलाने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फोटो को एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने इसके साथ लिखा है कि कोटा में बिना पढ़ाई की याद दिलाए बिना स्ट्रीट फूड का आनंद नहीं लिया जा सकता. इसके बाद कोटा में आईआईटी की कोचिंग करने वाले छात्रों ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मजेदार रिएक्शन दिए हैं.

अनुष्का नाम की ट्विटर यूजर ने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कोटा में कचौड़ी भी पढ़ाई करते हुए खानी पड़ती है.' कोटा जंक्शन पर ली गई इस तस्वीर में  केमिस्ट्री के पेपर में कचौड़ी नजर आ रही है. जिसमें रसायन विज्ञान के कुछ सवाल नजर आ रहे हैं. अनुष्का ने लिखा कि पढ़ाई की याद दिलाए बिना कोटा में खाने का आनंद नहीं लिया जा सकता है. यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

ट्विटर यूजर अपने-अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. 12 जनवरी को इस तस्वीर को शेयर किया गया था. जिसे अब तक 1.3 लाख व्यूज मिल चुके हैं. जबकि 3,700 से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स किए गए हैं. 

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'जब हम रिवीजन करते थे तो कचौड़ी या पेटीज खाते थे. वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया अगर उत्तर पुस्तिकाएं भी कागज की प्लेट में बन जाती हैं तो कचौड़ी खाते-खाते पेपर का पुनर्मूल्यांकन भी किया जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kota Junction kachoris being sold in chemistry paper photo viral on social media
Short Title
राजस्थान में केमिस्ट्री का पेपर कचौड़ी का फोटो क्यों हो रहा है वायरल?
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केमिस्ट्री के पेपर में कचौड़ी का फोटो वायरल
Caption

केमिस्ट्री के पेपर में कचौड़ी का फोटो वायरल

Date updated
Date published
Home Title

'कोटा में कचौड़ी भी पढ़ाई करते हुए खानी पड़ती है', राजस्थान में केमिस्ट्री का पेपर क्यों हो रहा है वायरल?