डीएनए हिंदी: राजस्थान में केमिस्ट्री के पेपर (Chemistry Question Paper) में कचौड़ी खिलाने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फोटो को एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने इसके साथ लिखा है कि कोटा में बिना पढ़ाई की याद दिलाए बिना स्ट्रीट फूड का आनंद नहीं लिया जा सकता. इसके बाद कोटा में आईआईटी की कोचिंग करने वाले छात्रों ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मजेदार रिएक्शन दिए हैं.
अनुष्का नाम की ट्विटर यूजर ने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कोटा में कचौड़ी भी पढ़ाई करते हुए खानी पड़ती है.' कोटा जंक्शन पर ली गई इस तस्वीर में केमिस्ट्री के पेपर में कचौड़ी नजर आ रही है. जिसमें रसायन विज्ञान के कुछ सवाल नजर आ रहे हैं. अनुष्का ने लिखा कि पढ़ाई की याद दिलाए बिना कोटा में खाने का आनंद नहीं लिया जा सकता है. यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
Kota mai kachori bhi padhai karte hue khaani padti hai. pic.twitter.com/hIs1PAGO3g
— Anushka (@Kulfei) January 12, 2023
ट्विटर यूजर अपने-अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. 12 जनवरी को इस तस्वीर को शेयर किया गया था. जिसे अब तक 1.3 लाख व्यूज मिल चुके हैं. जबकि 3,700 से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स किए गए हैं.
kota wale ka to manna hai ki kachori khaane se pet ache se saaf hota hai 😂 pic.twitter.com/CysI81k0WC
— Raman Sharma (@_rmn_sharma) January 13, 2023
Kyoki kachori vala bhi IIT ka aspirant reh chuka h😬👍
— Divyang Rajput (@A_Memer_Boy) January 14, 2023
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'जब हम रिवीजन करते थे तो कचौड़ी या पेटीज खाते थे. वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया अगर उत्तर पुस्तिकाएं भी कागज की प्लेट में बन जाती हैं तो कचौड़ी खाते-खाते पेपर का पुनर्मूल्यांकन भी किया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'कोटा में कचौड़ी भी पढ़ाई करते हुए खानी पड़ती है', राजस्थान में केमिस्ट्री का पेपर क्यों हो रहा है वायरल?