डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे नेटवेर्क (Indian Railways) दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. लोकल्स से लेकर दूर-दराज तक के सफर के लिए भारतीय रेल यात्रा का बेहतर साधन है. यही वजह है कि हर रोज अलग-अलग जगह से लाखों लोग रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं. अब क्योंकि स्टेशन अलग हैं तो नाम भी अलग-अलग ही होंगे. हालांकि, इनमें से कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आज हम आपको देश के कुछ ऐसे ही रेलवे स्टेशनों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में जानकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
साली
सबसे पहले राजस्थान के जोधपुर जिले से शुरू करते हैं. यहां जोधपुर 'साली' (Sali railway station) रेलवे स्टेशन है. यह स्टेशन अजमेर से करीब 53 किमी दूर है और उत्तरी-पश्चिम रेलवे से जुड़ा हुआ है.
नाना
इसके बाद अगला नंबर आता है उदयपुर के पास स्थित 'नाना' रेलवे स्टेशन का. यह सिरोही पिंडवारा में है और उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डिवीजन में आता है. 'नाना' रेलवे स्टेशन राजस्थान के पोखकर के बेहद करीब है.
ये भी पढ़ें- Currency Notes के किनारे बनी तिरछी लाइनों का क्या है मतलब, किस काम आती हैं ये?
बाप
भारत के एक और फनीऐस्ट स्टेशन का नाम 'बाप' है. यह स्टेशन राजस्थान के जोधपुर जिले के करीब है. बता दें कि रेलवे स्टेशन के ऐसे नाम के चलते आए दिन यहां के साइन बोर्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इतना ही नहीं, लोग इस स्टेशन पर उतरकर सेल्फी भी लेते हैं.
चाचा
राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक और ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसे पढ़ने के बाद लोग उसका खूब मजाक बनाते हैं. इस स्टेशन का नाम है ओढनिया चाचा रेलवे स्टेशन. यह स्टेशन जैसलमेर से 93.6 किलोमीटर दूर है.
ये भी पढ़ें- ATM से 100 की जगह निकले 500 के नोट, 5 गुना कैश निकालने को लग गई लंबी लाइन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चाचा, नाना, बाप, साली! अजब Railway Stations के गजब नाम सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप