कर्नाटक (Karnataka) के एक अस्पताल (Hospital) में ऑपरेशन थिएटर (Operation Theatre) के अंदर अपनी मंगेतर (Fiancee) के साथ प्री-वेडिंग शूट (Pre Wedding Shoot) करने के बाद एक डॉक्टर को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. चित्रदुर्ग जिले में बुधवार को कपल को जाने क्या सूझी कि ऑपरेशन थिएटर को ही मैरिज हॉल बना दिया.

डॉक्टर चित्रदुर्ग (Chitagrug) जिले के एक अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करता है. प्री वेडिंग शूट के इस वीडियो में वह फेक सर्जरी करते हुए नजर आ रहा है. डॉक्टर कपल मेडिकल इंस्ट्रूमेंट और बैकग्राउंड से घिरा नजर आ रहा है. सीन ऑपरेशन थिएटर का है. कपल के हाथ में सीजर है. 

ऑपरेशन थिएटर में प्री वेडिंग शूट, गंवाई नौकरी
वीडियो में रिकॉर्डिंग करने वाले लोग हंसते हुए नजर आ रहे हैं. जिस शख्स की फेक सर्जरी की जा रही थी, अचानकर से वह उठता है और हंस पड़ता है. फिर बार-बार सोने और उठने का नाटक करता है. नकली मरीज भी ऐसी हंसी हंसता है जिसे सुनकर दूसरे भी ठहाके लगाते हैं. 
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने डॉक्टर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- Viral News: प्याज काटने का तरीका था गलत, गर्लफ्रैंड ने टोका तो हुआ मर्डर, गुनहगार की स्टोरी पर कन्फ्यूज पुलिस

डॉक्टर पर भड़का प्रशासन
चित्रदुर्ग के जिला स्वास्थ्य अधिकारी रेनू प्रसाद ने कहा, 'हमने उन्हें एक महीने पहले अनुबंध के आधार पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के जरिए चिकित्सा अधिकारी के रूप में नियुक्त किया था. दिख रहे ऑपरेशन थिएटर का इस्तेमाल नहीं होता है. वहां मरम्मत चल रही है. यह सितंबर से ही काम नहीं कर रहा है.' 

इसे भी पढ़ें- बैकग्राउंड में नाली और कूड़े का ढेर, कपल ने ऐसी जगह पर क्यों मनाई मैरिज एनिवर्सरी?

डॉक्टर पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि वह डॉक्टरों से इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं कर सकते. सोशल मीडिया X पर उन्होंने पोस्ट किया, 'चित्रदुर्ग के भारमसागर सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट करने वाले डॉक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. सरकारी अस्पताल लोगों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए हैं न कि निजी काम के लिए. मैं डॉक्टरों की ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं कर सकता.'

इसे भी पढ़ें- Gujarat के समुद्र में पकड़ रहे थे मछली, मिल गया सदियों पुराना स्फटिक शिवलिंग, देखें Viral Video

अस्पताल जनसेवा के लिए है, फोटो शूट के लिए नहीं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'स्वास्थ्य विभाग में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों सहित सभी अनुबंध कर्मचारियों को सरकारी सेवा नियमों के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. मैंने पहले ही संबंधित डॉक्टरों और सभी कर्मचारियों को सावधान रहने का निर्देश दिया है ताकि सरकारी अस्पतालों में इस तरह का दुर्व्यवहार न हो. सबको यह जानना चाहिए कि सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों को दी जाने वाली सुविधाएं आम लोगों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए हैं.'

​​​​​​​देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Karnataka Doctor Dismissed For Pre Wedding Shoot Inside Operation Theatre video hit internet
Short Title
Doctor कपल ने Operation Theatre में कराया Pre Wedding Shoot, नौकरी से हो गई छुट्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कपल ने ऑपरेशन थिएटर में की फेक सर्जरी.
Caption

कपल ने ऑपरेशन थिएटर में की फेक सर्जरी.

Date updated
Date published
Home Title

Doctor कपल ने ऑपरेशन थिएटर में कराया प्री वेडिंग शूट, नौकरी से हुई छुट्टी

Word Count
501
Author Type
Author