Shocking Video: कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में दिल को दहलाने वाली वारदात हुई है. नौकरी जाने के कारण गुस्से में चल रहे एक युवक को BMTC  बस के ऑटोमैटिक डोर से दूर रहने के लिए कहना एक कंडक्टर को भारी पड़ गया. युवक ने टोकने से नाराज होकर बस कंडक्टर को चाकू से गोद दिया. बस कंडक्टर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (Bengaluru Metropolitan Transport Corporation) का कहना है कि कंडक्टर अब खतरे से बाहर है और उसकी हालत स्थिर है. इस खौफनाक घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में आरोपी युवक कंडक्टर पर हमला करते हुए और दूसरे यात्रियों को धमकी देते हुए दिख रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir में रामलला के दर्शन का समय बदला, आरती भी नए समय पर होगी, यहां जानें नया टाइम टेबल 


यात्रियों को चढ़ने-उतरने में दिक्कत होने का कारण टोका था कंडक्टर ने

PTI के मुताबिक, यह दहलाने वाली घटना बंगलुरु में मंगलवार शाम को ITPL बस स्टॉप के करीब हुई. आरोपी युवक BMTC बस में सवार होने के बाद ऑटोमैटिक डोर के पास ही खड़ा हुआ था. इससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने में दिक्कत हो रही थी. यह देखकर 45 वर्षीय कंडक्टर योगेशन ने उसे दरवाजे से हटने को कहा. इस पर दोनों में बहस शुरू हो गई. बहस के बीच में आरोपी युवक ने अपने बैग से चाकू निकाल लिया और सीधे कंडक्टर के पेट में घोंप दिया.

ड्राइवर की चतुराई से फंस गया आरोपी

कंडक्टर के पेट में चाकू लगते ही बस में हड़कंप मच गया. यात्री खौफ के मारे चिल्लाने लगे. इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो (Bengaluru Viral Video) में आरोपी युवक कंडक्टर को चाकू मारने के बाद पैसेंजर्स को भी धमकाते हुए दिख रहा है. इसी दौरान बस ड्राइवर सिद्दालिंगास्वामी ने चतुराई दिखाते हुए सारे दरवाज लॉक कर दिए और खुद बस से बाहर निकल आया. इससे आरोपी युवक बस के अंदर ही फंस गया. आरोपी युवक ने बस के कांच के दरवाजे को तोड़ने के लिए लात मारनी शुरू कर दी, लेकिन उसके दरवाजा तोड़ने तक बस ड्राइवर और पैसेंजर्स की फोन कॉल पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

झारखंड का रहने वाला है आरोपी युवक

बंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम हर्ष सिन्हा है. 23 वर्षीय हर्ष मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है और बंगलुरु में वह एक BPO फर्म (कॉल सेंटर कंपनी) में काम कर रहा था. करीब तीन सप्ताह पहले उसे कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था. उसने पुलिस को कहा है कि बेरोजगार हो जाने के कारण वह तनाव में चल रहा है और इसी तनाव में उसने कंडक्टर को चाकू मार दिया. 

दो-तीन बार मारा गया कंडक्टर को चाकू

PTI ने एक सीनियर पुलिस अफसर के हवाले से पूरी घटना की जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा,'बस कंडक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. कंडक्टर को आरोपी ने 2-3 बार चाकू मारा था, लेकिन वो अब खतरे से बाहर है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jharkhand origin BPO worker Stabs Bus Conductor in Bengaluru after Told To Stand Away watch shocking video
Short Title
नौकरी जाने से गुस्से में था BPO कर्मी, बस कंडक्टर ने टोका तो चाकुओं से गोद दिया,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bengaluru Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

नौकरी जाने से नाराज था BPO कर्मी, बस कंडक्टर ने टोका तो मार दिया चाकू, देखें Shocking Video

Word Count
617
Author Type
Author