Uttar Pradesh Viral Video: महज Prank के लिए एक बुजुर्ग की जान आफत में डाल देना एक यूट्यूबर को बेहद भारी पड़ गया है. यूट्यूबर विनय यादव (Youtuber Vinay Yadav) को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद विनय यादव को राह चलते लोगों को सताने और उनकी जान आफत में डालने के लिए जमकर सबक भी सिखाया गया है. विनय के खिलाफ यह कार्रवाई झांसी पुलिस (Jhanshi Police) ने तब की है, जब उसके वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
क्या था Prank Video में
सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से की वजह बना वायरल प्रैंक वीडियो किस हाईवे का है. हाईवे पर एक बुजुर्ग साइकिल पर बहुत सारा सामान लादकर जाता दिख रहा है. बुजुर्ग की साइकिल के पीछे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आते हैं. एक युवक चलती मोटरसाइकिल से अचानक स्प्रे बॉटल निकालकर बुजुर्ग के चेहरे पर शेविंग फोम स्प्रे कर देता है और फिर दोनों बाइक लेकर भाग जाते हैं. यह वीडियो पीछे दूसरी मोटरसाइकिल से कोई अन्य व्यक्ति शूट कर रहा है.
Reel बनाने के लिए साइकिल चलते बुजुर्ग पर "snow spray"
— Akash yadav (@akashyadavy2001) September 22, 2024
झांसी पुलिस ने तुरंत पकड़ कर "विनय यादव" को पैरों पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया
Jhansi police doaa srahani karya
👏👏👏😂😂😂#BookMyShow #crashed
#RailJihad #Ajmer #PMModiUSVisit #Presidente #crashed #crashed @aajtak pic.twitter.com/Vz2h8ohj86
वीडियो देखकर क्यों भड़क गए लोग
यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर लोग भड़के हुए हैं. उनाक कहना है कि हाईवे पर उस समय बेहद भीड़ थी. वाहन गुजर रहे थे. यदि ऐसे में युवक के इस प्रैंक के कारण बुजुर्ग व्यक्ति की साइकिल का बैलेंस बिगड़ जाता और वो गिर जाते या किसी अन्य वाहन से टकरा जाते तो उनकी जान भी जा सकती थी.
लोगों के नाराज होते ही एक्टिव हुई पुलिस
लोगों को नाराज होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस एक्टिव हो गई. वीडियो की जांच करने पर यह झांसी के नौबाद थाना इलाके का पाया गया. पुलिस ने यूट्यूबर विनय यादव को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. झांसी के एसपी सिटी ने इस मामले में एक वीडियो बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है,'चिंतित नागरिकों की तरफ से शिकायत मिलने पर हमने वीडियो का संज्ञान लेकर उसकी जांच कराई है. यूट्यूबर की पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यूट्यूबर का नाम विनय यादव है. उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की गई है.
सड़क पर साइकिल से चलते बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर स्प्रे करने वाले युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर की जा रही कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर की वीडियो बाइट- pic.twitter.com/wBAhjDmIIL
— Jhansi Police (@jhansipolice) September 22, 2024
यूट्यूबर का गिरफ्तारी के बाद का वीडियो भी जारी
झांसी पुलिस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में यूट्यूबर विनय यादव को गिरफ्तार करके पुलिस ले जा रही है. विनय यादव उस वीडियो में लंगड़ाता हुआ दिखाई दे रहे हैं. लोगों ने कहा कि विनय यादव को पकड़ने के बाद इस गलत हरकत के लिए पुलिस ने जमकर डंडे से पीटा है. इसी कारण वह चल नहीं पा रहा है. हालांकि इस बारे में यूपी पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं कहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jhanshi में बुजुर्ग से Prank, Youtuber के Viral Video को देखकर भड़के लोग, फिर आई UP Police और...