डीएनए हिंदी: Jaipur Viral Video- राजस्थान में इस मानसून सीजन में बारिश का कहर जारी है. जुलाई महीने में औसत से 40 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है, जिससे पानी बांधों के ऊपर से बहने लगा है. इसके चलते हर तरफ बाढ़ का माहौल है, लेकिन सबसे खतरनाक हालात बने हुए है राजधानी जयपुर में. जयपुर में इतनी बारिश हुई है कि वह 'जलपुर' जैसा लगने लगा है. दो दिन पहले हुई झमाझम बारिश के बाद शहर की सड़कों पर बन गए तालाबों के वीडियो सोशल मीडिया पर वाायरल हुए हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखें हैरानी से फटी रह जाएंगी.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटोज और वीडियोज में पूरा जयपुर घुटनों तक पानी में डूबा हुआ दिख रहा है. जयपुर का मशहूर हवा महल पानी में डूब चुका है, जबकि जल महल की झील और किनारे की सड़क में कोई अंतर नजर नहीं आ रहा है. कहीं पता ही नहीं लग रहा है कि सड़क कहां खत्म हो रही है और जल महल की झील कहां शुरू हो रही है. जयपुर में जुलाई महीने में औसत से दोगुनी बारिश दर्ज हुई है. सामान्य तौर पर मानसून सीजन के दौरान जयपुर में जुलाई के दौरान 269mm बारिश दर्ज होती है, लेकिन इस बार 439.8mm पानी बरसा है. यह जयपुर में जुलाई महीने की औसत बारिश का 63 फीसदी ज्यादा है. इसी कारण पूरी पिंक सिटी (Pink City) पानी में डूबी हुई दिख रही है.
राज्य में रिकॉर्ड बारिश, फिर भी सूखे हैं आधे से ज्यादा बांध
राजस्थान में जुलाई महीने के दौरान 228.4mm औसत बारिश दर्ज की गई है, जो जुलाई महीने में सामान्य से 40 फीसदी ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में जून-जुलाई के दौरान सामान्य से 78 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. राज्य के 33 में से 12 जिलों में पूरे मानसून सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. इसके बावजूद आधे से ज्यादा राजस्थान सूखा है. दरअसल राज्य के पश्चिमी हिस्से में ही ज्यादा बारिश हुई है. रेगिस्तानी इलाकों में ज्यादा बरसे बादलों ने दूसरे हिस्सों का रास्ता नहीं पकड़ा है. इसके चलते राज्य के 690 में से 74 बांध जहां ओवरफ्लो होकर बाढ़ का कारण बन रहे हैं. वहीं 172 बांध पूरी तरह सूखे दिख रहे हैं. इतना ही नहीं 374 बांध में आंशिक रूप से ही पानी भरा है. राज्य के 144 बांध ही ऐसे हैं, जो भरे हुए माने जा सकते हैं.
अब 'प्यासा' नहीं रहता है राजस्थान
राजस्थान को रेगिस्तानी इलाके वाला सूखाग्रस्त राज्य माना जाता है. पूरी दुनिया में राजस्थान की यही इमेज है, लेकिन बारिश के आंकड़े देखें तो अब राजस्थान 'प्यासा' नहीं है. इस साल भी बारिश ने 200mm का आंकड़ा छुआ है. राजस्थान में बारिश के 200mm के पार जाने का यह पिछले 12 साल में 5वां मौका है. साल 2023 से पहले 2022, 2017, 2015 और 2013 में भी 200mm से ज्यादा औसत बारिश राजस्थान में हुई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बारिश से जयपुर बन गया है 'जलपुर', वायरल वीडियो देखकर दंग हो जाएंगे आप