'पूत के पांव पालने में दिखने लगते हैं' ये कहावत आपने जरूर सुनी होगी. इसे सच साबित कर रही है 12 साल की एक बच्ची, जिसका डांस हर किसी को मन मोह लेता है. हम बात कर रहे हैं जयपुर की गुनगुन मिश्रा की, जिन्होंने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Mahotsav) के मंच पर अपने नृत्य की ऐसी प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का ही नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी दिल जीता है. खास बात ये रही कि मंच पर उन्हें साथ मिला दिग्गज एक्ट्रेस और बेहतरीन नृत्यांगना मीनाक्षी शेषाद्रि का, जिनके साथ दी गई शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुनगुन की तारीफ की है और उन्हें प्रशस्ति पत्र भेजकर सम्मानित किया है. भरतनाट्यम, कथक में गहरी रुचि रखने वाली गुनगुन का सपना है कि वह एक दिन भारत की कल्चरल ब्रांड एंबेसडर बनें.
यूपी में जन्मी, जयपुर में चमकाई प्रतिभा
गुनगुन मिश्रा के नाम से फेमस विनिध्या मिश्रा (Vindihya Mishra) का जन्म 11 जनवरी 2013 को उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में हुआ, लेकिन पिछले 10 साल से वे जयपुर में अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं. उनके पिता विवेक मिश्रा एक NEET कोचिंग शिक्षक हैं, जबकि उनकी मां निधि मिश्रा एक गृहिणी हैं. गुनगुन की सफलता में उनकी मां का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया. उनकी नृत्य प्रतिभा चमकी राजस्थान की राजधानी जयपुर में, जहां वे पढ़ाई के साथ नृत्य का अभ्यास करती हैं.
कोविड के समय डिजिटल वर्ल्ड ने दिलाई पहचान
गुनगुन न केवल एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं, बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल हैं. कक्षा-6 में A1 ग्रेड से पास होने वाली गुनगुन फिलहाल कक्षा-7 की छात्रा हैं. भरतनाट्यम, कथक और भारतीय सांस्कृतिक कला में गहरी रुचि रखने वाली गुनगुन का बड़ा प्लेटफॉर्म डिजिटल वर्ल्ड में तब मिला, जब कोविड महामारी के दौर में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल शुरू किया. गुनगुन के डांस वीडियो लोगों को बेहद पसंद आए. उसके कई वीडियो को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. 2019 में, उन्होंने थाईलैंड के बैंकॉक में एक अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में भी भाग लिया था.
देश का कल्चरल ब्रांड एंबेसडर बनने का है सपना
गुनगुन के पिता विवेक मिश्रा का मानना है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता-पिता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. उनकी मां निधि मिश्रा ने यह साबित कर दिया कि एक मां अपने बच्चों के लिए कितनी बड़ी प्रेरणा बन सकती है. गुनगुन का सपना है कि वह एक दिन भारत की सांस्कृतिक ब्रांड एंबेसडर बनें और पूरी दुनिया को भारतीय कला और परंपरा से परिचित कराएं. उनकी प्रतिभा और लगन उन्हें निश्चित रूप से उनके सपनों को पूरा करने में मदद करेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

कौन है 12 साल की गुनगुन, जो मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ डांस करके ऐसी छाई, PM Modi ने भी की तारीफ