डीएनए हिंदी: दिल्ली से कोलकाता जाने वाली इंडिगो (Delhi-Kolkata Indigo Flight) की फ्लाइट एक घंटे तक लेट रही. इसकी वजह यह रही कि फ्लाइट के पायलट ने ही प्लेन उड़ाने से इनकार कर दिया. पायलट का कहना था कि वह बहुत थक गए हैं, इसलिए वह अब प्लेन नहीं उड़ा सकते. इसके बाद यात्री दूसरे पायलट के इंतजार में बोर होने लगे, तो उन्होंने अंताक्षरी खेलना शुरू कर दिया. ऐसे में जब दूसरे पायलट आ गए तो प्लेन ने रात 9 बजकर 30 मिनट पर टेक ऑफ किया. बता दें कि प्लेन में करीब 180 यात्री सवार थे.
दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E2517 दिल्ली से कोलकाता के लिए रात 8 बजकर 30 मिनट में उड़ान भरने वाली थी लेकिन इसके पायलट ने आने से मना कर दिया. इस बारे में जब पूछ गया तो एयर होस्टेस के मुताबिक पायलट ने आने से मना कर दिया है क्योंकि वह बहुत ज्यादा थके हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में अब कांवड़ियों ने बनाई रील्स, शिव शंभू गाने पर किया खूब डांस, लोग बोले 'सब पुड़िया का असर है'
थकान के चलते किया प्लेन उड़ाने से इनकार
क्रू मेंबर्स की तरफ से बताया गया कि पायलट असम के जोरहाट से कुछ देर पहले ही प्लेन उड़ाकर लाए थे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में खराब मौसम की वजह से पायलट के प्लेन की लैंडिंग काफी लेट हो गई थी और लैंडिंग के बाद उन्होंने बताया कि वे काफी थके हुए हैं. इसी वजह से नए पायलट का अल्कोहल टेस्ट करने के बाद उन्हें ड्यूटी पर भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- Delhi Rain: दिल्ली के जनकपुरी में बारिश के कारण 'पाताल' में समा गई सड़क, बन गया गहरा कुआं
पायलट ने लखनऊ में ही छोड़ दी थी फ्लाइट
बता दें कि हाल में एक और ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां देहरादून से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट पायलट ने लखनऊ में छोड़ दी. उसने कहा था कि वह बहुत थक गया है और आगे नहीं जा सकता. बता दें कि एयरलाइंस ने बड़ी मुश्किल में पायलट को मनाया. बता दें कि फ्लाइट करीब 3 घंटे की देरी से चेन्नई पहुंची थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पायलट के इंतजार में अंताक्षरी खेलने लगे पैसेंजर्स, जानें क्यों लेट हो गई दिल्ली-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट