डीएनए हिंदी: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो आपने रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लगी लंबी कतारों को भी देखा होगा. ये लाइन इतनी लंबी होती हैं कि लोगों को टिकट काउंटर की खिड़की तक पहुंचने में घंटों लग जाते हैं. टिकट काटने वाले कर्मचारी भी अपनी स्पीड से काम करते हैं. कई बार उन्हें अपनी स्पीड के लिए ताने भी सुनने को मिलते हैं. इस बीच एक अंकल अपनी तेज रफ्तार के चलते चर्चा में छाए हुए हैं. इनमें इतनी तेजी है कि इनके सामने रजनीकांत भी फेल हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो किसी रेलवे स्टेशन का है जिसमें एक बुजुर्ग शख्स को आने वाले यात्रियों की टिकट काटते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान उनकी स्पीड को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. बुजुर्ग शख्स इतनी तेजी से टिकट काट रहे हैं कि उनके सामने मशीन भी फेल है. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि उन्होंने मात्र 15 सेकेंड के भीतर तीन टिकट काट दिए. यही वजह है कि लोग लगातार उनके पास टिकट कटवाने के लिए आते जा रहे हैं.
यहां देखें वीडियो-
Somewhere in Indian Railways this guy is so fast giving tickets to 3 passengers in 15 seconds. pic.twitter.com/1ZGnirXA9d
— Mumbai Railway Users (@mumbairailusers) June 28, 2022
क्यों है ना कमाल? वीडियो देखकर इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बुजुर्ग शख्स को टिकट काटने का गजब एक्सपीरियंस है. तभी तो वे पलके झपकते ही लोगों की मदद कर रहे हैं. वीडियो मुंबई के किसी रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है जिसे ट्विटर पर @mumbairailusers नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ें- OMG! कुत्तों से परेशान कुत्ता, शोर से बचने के लिए पहनता है हेडफोन
इस वीडियो को अभी तक आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है साथ ही 32 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो देख लोगों का कहना है कि अंकल के सामने तो मशीन भी फेल है.
यह भी पढ़ें: Bihar Video: एग्जाम सेंटर की बत्ती गुल, मोबाइल की फ्लैश लाइट में पेपर देते दिखे छात्र
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मशीन की स्पीड से टिकट काट रहे अंकल जी, वीडियो देख आ जाएगी Rajinikanth की याद