डीएनए हिंदी: फ्रांस के पेरिस में एमबीए की पढ़ाई के दौरान एक भारतीय लड़के को एक चीनी लड़की से प्यार हो गया. करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. ये कपल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में था. लड़का हरियाणा का रहने वाला है. शादी के बाद कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लव लाइफ की वीडियो और फोटोज शेयर करता रहते हैं, जो खूब वायरल होते हैं.
लड़की का नाम सैंडी है, जो चीन की राजधानी बीजिंग की रहने वाली है. जबकि लड़का अवि भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला है. फिलहाल ये दोनों जर्मनी में रहते हैं. हाल ही में एक YouTube वीडियो में कपल ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बात की.
ये भी पढ़ें- OMG: पैसे लेकर डेट करती है ये लड़की, कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
2011 में हुई पहली मुलाकात
अवि ने बताया कि उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और करीब दो साल तक नोएडा में काम किया. फिर, वह एमबीए की डिग्री हासिल करने के लिए पेरिस चला गया. सैंडी भी फ्रांसीसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी. अवि और सैंडी की पहली बार मुलाकात अगस्त 2011 में फ्रांस में हुई. अवि से मिलते ही सैंडी इम्प्रेस हो गई.
चीनी लड़की की आखों पर फिदा हुआ अवि
सैंडी ने कहा कि उनकी पहली मुलाकात के दौरान अवि काफी सहज लग रहा था और ऐसा नहीं लग रहा था कि वह किसी अजनबी से मिल रही है. उस समय को याद करते हुए अवि ने कहा, "मुझे सैंडी बहुत प्यारी लगती थी. मुझे उसकी आंखें और मुस्कान बहुत पसंद आई. जिसके मैंने उसे प्रपोज किया.
अवि ने बताया कि सैंडी ने मेरा लव प्रपोजल स्वीकार कर लिया. इसके बाद हम कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी में मिले और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने लगे. पांच साल के रिलेशन के बाद अवि ने सैंडी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. शादी के बाद दोनों जर्मनी में रह रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चीनी लड़की की आखों पर फिदा हुआ हरियाणा का लड़का, देखते ही कर दिया प्रपोज