डीएनए हिंदी: देश में कहीं भी आपदा आ जाए, आखिरी और भरोसेमंद विकल्प भारतीय सेना ही होती है. कश्मीर की बाढ़ हो या उत्तराखंड की त्रासदी या फिर हाल ही में बिपरजॉय तूफान का गुजरात में आया कहर, राहत बचाव के काम में भारतीय सेना सबसे आगे होती है. भारतीय जवान का एक जवान सौ पर भारी पड़ता है. इसका उदाहरण चंडीगढ़ से सामने आया है, जहां एक भारतीय सेना के एक जवान ने गहरी और विशाल भाखड़ा नहर में डूब रही एकयुवती की जान बचा ली है.
दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें बताया गया है कि एक भारतीय सेना के जवान डीएन कृष्णन अचानक भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी. उन्होंने एक युवती को पानी में डूबते देखा था, इसके बाद वो नहर में कूदे और युवती को नहर से बाहर निकाल लिया और उसकी जान बचा ली.
यह भी पढ़ें- क्या नाग-नागिन के पास सच में होती है नागमणि, क्या है इस रहस्यमई रत्न की सच्चाई?
क्या नाग-नागिन के पास सच में होती है नागमणि, क्या है इस रहस्यमई रत्न की सच्चाई?
#WATCH | Indian Army soldier, Sepoy DN Krishnan jumped into the ferocious Bhakra Canal near Patiala, Punjab & rescued a drowning teenage girl who had fallen in the canal: PRO Defence Chandigarh
— ANI (@ANI) June 18, 2023
(Video source: PRO Defence Chandigarh) pic.twitter.com/eJWZPSDbrm
यह भी पढ़ें- मुंबई में बने बस स्टॉप का नाम रख दिया 'बांग्लादेश', जानिए क्या है वजह
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सेना के इस जवान की तारीफ कर रहे हैं. चंडीगढ़ के डिफेंस पीआरओ ने बताया है कि नहर से निकाल कर भारतीय सेना के जवान ने युवती की जान बचा ली है और अब वह स्वस्थ बताई जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भाखड़ा नहर में डूब रही थी लड़की, सेना के जवान ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो