यूपी के रहने वाले एक 40 साल के व्यक्ति ने कर्नाटक स्थित मंगलुरु के एक लॉज में, कथित तौर पर आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मरने से पहले व्यक्ति ने एक वीडियो अपलोड किया. वीडियो में उसने उस महिला पर तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाए, जिसके साथ वो रिलेशनशिप में था. व्यक्ति का कहना था कि उसकी गर्लफ्रेंड पहले से शादीशुदा थी और ये बात उसने उससे छुपाई.
बता दें कि चेन्नई में एक निजी कंपनी के कर्मचारी अभिषेक सिंह को मंगलुरु के एक लॉज में लटका हुआ पाया गया, जहां वह एक प्रदर्शनी में भाग लेने गया था. आत्महत्या करने से पहले, सिंह ने महिला को दोषी ठहराते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर साझा किया.
वीडियो में उस व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'मुझे नहीं पता था कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है. अभिषेक के अनुसार, उसने (महिला ने ) मुझे ऐसी स्थिति में डाल दिया है कि अब मेरी ज़िंदगी मुश्किल में है.
वीडियो में अभिषेक ने यह भी बताया कि महिला ने उससे पैसों की डिमांड की और जब उसने मना किया तो महिला ने उसे यह धमकी दी कि वो सारी बात अभिषेक की कंपनी को बता देगी.
सिंह ने वीडियो में कहा कि, 'मैं उनके जाल में बुरी तरह फंस गया और अब मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है. अब जीने का क्या मतलब है? ...उसने इसे इस हद तक पहुंचा दिया है कि अब सब खत्म हो गया है.'
महिला के बर्ताव से अभिषेक किस हद तक आहत हुआ था? इसका अंदाजा वीडियो में उसकी उस बात से लगाया जा सकता है जिसमें वो यह कह रहा है कि, 'इसे मेरी मरते वक्त की गवाही समझिए, वह (व्यक्ति की प्रेमिका) लोगों का इस्तेमाल करती है, उनसे पैसे खर्च कराती है और उनका फायदा उठाती है.'
पुलिस में दर्ज शिकायत में अभिषेक के भाई ने आरोप लगाया कि महिला के बारे में सच्चाई जानने के बाद वह व्यक्ति टूट गया. पुलिस ने एक बयान में कहा है कि, 'भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, अभिषेक सिंह मोनिका सिहाग के साथ रिलेशनशिप में था.
1 मार्च को सुबह करीब 11.30 बजे अभिषेक ने अपने भाई को बताया कि मोनिका ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया है, उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसका बच्चा भी है.' शिकायत में आगे आरोप लगाया गया है कि महिला ने सिंह से करीब 10-15 लाख रुपये लिए थे.
पुलिस ने अपने बयान में आगे कहा है कि, 'बाद में 1 मार्च को दोपहर 3.45 बजे अभिषेक ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें आरोप लगाया गया कि मोनिका सिहाग उसकी स्थिति के लिए जिम्मेदार है. इसके बाद, वह दोपहर 2:30 बजे से रात 10:30 बजे के बीच अपने लॉज के कमरे में आत्महत्या करते हुए मृत पाया गया.'
बता दें कि कर्नाटक पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है और फिलहाल जांच चल रही है.
- Log in to post comments

'जानू' निकली मैरिड तो मारे दुःख के जान दे बैठा आशिक, मरने से पहले वीडियो में खोला GF का कच्चा चिट्ठा!