डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिए एक से बढ़कर एक फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आएं हैं, उसे देख आप चाह कर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पति ने बाइक पर अपनी पत्नी को लेकर ऐसा संदेश लिखवाया है जिसे पढ़कर कोई भी हंसते हंसते लोट-पोट हो जाए. बाइक पर लिखी ये लाइन वाकई कमाल की है.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स को अपनी पत्नी के साथ बाइक पर बैठे हुए देखा जा रहा है. इस दौरान कुछ लोग शख्स को रोकर उससे बाइक पर लिखी गई कोट के बारे में पूछते हैं. वीडियो में दिख रही काले रंग की बाइक पर कुछ लिखा हुआ है. इसे देखने के बाद ही लोग शख्स से सवाल करते हैं और पूछते हैं कि बाइक के आगे क्या लिखा है. 

ये भी पढ़ें- Girlfriend ने किया ब्रेकअप तो सह नहीं सका 'सनकी', गुस्से में आकर चेहरे पर गोद दिया अपने नाम का टैटू

पूरा मामला जानने से पहले आप भी जरूर देखें कि आखिर बाइक पर लिखा क्या है...

 

'बीवी से बहस, जिंदगी तहस नहस'
वीडियो को sanskari_vichar नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. साथ ही हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.

अब इसे देखकर आप भी समझ ही गए होंगे कि आखिर दो ही दिन में इसे इतने लाइक कैसे मिले है. बाइक पर सफेद रंग से लिखा हुआ था, 'बीवी से बहस, जिंदगी तहस नहस.' इसे पढ़कर वहां पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे. 

ये भी पढ़ें- अपनी टीचर से प्यार कर बैठा था Indian Cricket Team का ये खिलाड़ी, जानें कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Husband wrote such a quote related to wife on bike you will never stop laughing
Short Title
बीवी को लेकर बाइक पर लिखवाया ऐसा कोट, पढ़ते ही हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit-   @sanskari_vichar
Date updated
Date published
Home Title

बीवी को लेकर बाइक पर लिखवाया ऐसा कोट, पढ़ते ही हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट