डीएनए हिंदी: Heaviest British Man Jason Holton- ब्रिटेन में एक अजब मामला सामने आया है. खून के थक्के जमने से शरीर के अंग सूजने की बीमारी से परेशान 33 साल के युवक को एक्स-रे के लिए अस्पताल जाने पर वहां से चिड़ियाघर भेज दिया गया. शायद आप ये बात पढ़कर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन यही सच है. दरअसल लंदन के अस्पताल ने 33 साल के जेसन होल्टन को एक खास वजह के चलते एक्सरे कराने के लिए लंदन (London Zoo) भेजा है. यह वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

ब्रिटेन के सबसे वजनी शख्स हैं जेसन होल्टन

दरअसल सोशल मीडिया पर ब्रिटेन के 33 साल के युवक जेसन होल्टन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में विशालकाय शरीर वाले जेसन हाथी के पांव की तरह सूजी टांगों के कारण बेहद अजीब लग रहे हैं. करीबी 300 किलोग्राम वजन वाले जेसन को ब्रिटेन का सबसे वजनी और सबसे मोटा शख्स बताया जा रहा है. शरीर में बहुत ज्यादा फैट होने के कारण जेसन को खून के थक्के जमने से सूजन होने की बीमारी हो गई है. इसी का इलाज कराने के लिए जेसन लंदन में एक अस्पताल में पहुंचे थे.

अस्पताल ने इस कारण भेज दिया चिड़ियाघर

जेसन जब अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें एक्सरे कराने की सलाह दी. एक्सरे मशीन पर जेसन के बैठते ही उनके वजन के कारण वह टूट गई. इसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें चिड़ियाघर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. दरअसल जेसन के बेहद भारी वजन और विशालकाय शरीर के कारण उनका X-Ray केवल उन मशीनों पर हो सकता है, जिन पर बड़े जानवरों का एक्सरे किया जाता है. इन मशीनों पर जेब्रा, हाथी जैसे बड़े जानवरों का एक्सरे किया जाता है. डॉक्टर के रेफर करने पर जेसन लंदन चिड़ियाघर (London Zoo) पहुंचे. इसके बाद ही उनका एक्सरे हुआ और उनका इलाज शुरू हो पाया है.

मोटापे के कारण दिल पर असर पड़ने का है शक

डॉक्टरों को शक है कि जेसन के शरीर में बहुत ज्यादा फैट होने के कारण उनके दिल की एक्टिविटी प्रभावित हो रही हैं. इसी कारण उनके शरीर में खून के थक्के जम रहे हैं, जो उनके कार्डियक अरेस्ट का कारण भी बन सकते हैं. इसी कारण डॉक्टर उसका फुल बॉडी चेकअप कर रहे हैं. इसी चेकअप के सिलसिले में डॉक्टरों ने जेसन को एक्सरे कराने के लिए कहा था.

बीमार होने पर फायर ब्रिगेड बुलाकर क्रेन से निकाला था घर से

जेसन पूरे ब्रिटेन में उस समय चर्चा का कारण बन गए थे, जब उनके बीमार होने पर अस्पताल ले जाने की नौबत आई थी. उन्हें घर से निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की इमरजेंसी सर्विस को बुलाना पड़ा था. करीब 30 फायरफाइटर्स ने कड़ी मेहनत के बाद जेसन को क्रेन की मदद से घर से बाहर निकालकर एंबुलेंस में बैठाया था.

Jason Holten
Jason Holton को बीमार होने पर 30 फायरफाइटर्स ने क्रेन की मदद से घर से निकाला था.

जेसन बचपन से ही बेहद मोटे हैं. उनका कहना है कि मुझे बेहद खाने-पीने का शौक था. यह शौक इतना बढ़ गया था कि वे बस खाते-पीते रहते थे, जिससे उनका वजन 300 किलोग्राम के करीब पहुंच गया है. अब उनकी कहीं आने-जाने की इच्छा नहीं होती है. इसलिए वो बस आराम से खाते खाते मर जाना चाहता है. हालांकि अब खून के थक्कों के कारण जान का खतरा होने के चलते जेसन अपना वजन कम करना चाहते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
heaviest man of uk jason holton why he refer to zoo for x ray by doctors read trending news
Short Title
एक्सरे कराने अस्पताल गया था युवक, डॉक्टर ने भेज दिया चिड़ियाघर, कारण जानकर रह जा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jason Holton को ब्रिटेन का सबसे भारी आदमी माना जाता है.
Caption

Jason Holton को ब्रिटेन का सबसे भारी आदमी माना जाता है.

Date updated
Date published
Home Title

एक्सरे कराने अस्पताल गया था युवक, डॉक्टर ने भेज दिया चिड़ियाघर, कारण जानकर रह जाएंगे दंग

Word Count
566