डीएनए हिंदी: हरियाणा की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले गुरुग्राम का एक वीडियो से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. इस वीडियो में कुछ खास लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते दिख रहे हैं. यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि हनुमान चालीसा का पाठ एक कैफे के बाहर हो रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसके अनुसार युवाजन हनुमान चालीसा का पाठ एक कैफे के बाहर कर रहे हैं. ये युवा ढंग से लयबद्ध होकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये लोग प्रत्येक मंगलवार को इसी कैफे के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं.
#WATCH | Haryana: Spiritual jamming by youths outside a cafe in Gurugram.
— ANI (@ANI) March 22, 2023
Youth outside this cafe chant Hanuman Chalisa every Tuesday. pic.twitter.com/EMDKppoqVu
अजमेर के मेले में दिल दहलाने वाला हादसा, 50 फुट से गिरा झूला, 25 लोग घायल, देखें Video
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब ये युवा कैफे के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आस पास के लोग भी इस काम में उनके साथ शामिल हो जाती है और हनुमान चालीसा के पाठ में एक भीड़ इकट्ठा हो जाती है और पूरा इलाका भक्तिभाव वाला हो जाता है.
उत्तर भारत में लगे भूकंप के तेज झटके, मीम्स से भर गया सोशल मीडिया, जानिए किसने क्या कहा
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे शांति प्रदान करने वाला बताया है तो कुछ ने बजरंगबली की महिमा का बखान किया है. लोगों का कहना है कि ऐसे वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर किए जाने चाहिए जिससे लोगों में सकारात्मक प्रेरणा का संचार हो.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कैफे के बाहर हर मंगलवार को होता है हनुमान चालीसा का पाठ, वीडियो देखकर लगेगा रॉक शो हो रहा है