डीएनए हिंदी: आपने इंटरनेट पर शादियों के कई वायरल वीडियो देखे होंगे. कहीं दूल्हा साथियों पर बिफर जाता है तो कहीं आपस में ही ऐसा सीन क्रिएट हो जाता है कि देखने वाले हंसे न तो क्या करें. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में कैमरा लव के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के बीच हाथापाई हो गई.
यह भी पढ़ें: Video: Ola की आई शामत! गधे से बांध कर ग्राहक ने चलाई स्कूटी
आप देखेंगे कि दुल्हन सामने खड़े दूल्हे को मिठाई खिलाने की कोशिश कर रही होती है लेकिन दूल्हे का पूरा ध्यान केवल कैमरा पर होता है. वह एक बार भी दुल्हन की तरफ नहीं देखता और कैमरे वाले को हिदायतें देने में लगा होता है. दूल्हे का यह रवैया देख वह गुस्से में आ जाती है और पूरी मिठाई उसके मुंह पर लगा देती है.
दुल्हन की इस हरकत पर उसे गुस्सा आ जाता है और वह उसके मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ देता है. तमाचा खाकर दुल्हन को गुस्सा आ जाता है और वह भी जवाब में तमाचा जड़ देती है. इसके बाद तो एक के बाद एक तमाचों की बरसात हो जाती है. अब यह पूरा सीन एक रस्म का हिस्सा था या वाकई हुई एक घटना इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हैरानी की बात यह थी कि दोनों के साथ खड़ी महिला ने एक बार भी यह झगड़ा रोकने की कोशिश नहीं की. वह केवल देखती ही रही और थप्पड़बाजी चलती रही.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: लड़की के बालों में फंस गया सांप, निकालते-निकालते छूटे पसीने
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
VIDEO: नाराज दुल्हन ने दूल्हे के चेहरे पर लगा दी मिठाई, इसके बाद चले थप्पड़ पे थप्पड़