डीएनए हिंदी: Maharashtra News- महाराष्ट्र के पुणे में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कार्यकर्ताओं ने पैरेंट्स के साथ मिलकर एक स्कूल प्रिंसिपल के साथ मारपीट कर दी है. VHP कार्यकर्ताओं ने ईसाई प्रिंसिपल पर लड़कियों के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरा लगाकर उनकी आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया है. विहिप का आरोप है कि प्रिंसिपल लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेलिंग के जरिए ईसाई बनाने की साजिश रच रहा था. इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है. इसके बाद यह घटना पूरे पुणे शहर में चर्चा का विषय बन गई है.
छात्राओं ने घर पर दी थी कैमरे की जानकारी
पुणे के तलेगांव स्थित डीवाई पाटिल स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में कैमरा लगाए जाने की जानकारी कथित तौर पर छात्राओं ने ही अपनी-अपनी फैमिली को दी थी. पैरेंट्स ने अपनी बच्चियों की शिकायत के बाद स्कूल में जाकर पूछताछ की थी, जिसमें कैमरे लगाने की बात स्वीकार की गई और इसके लिए प्रिंसिपल एल्कजेंडर रीड्स का आदेश होने की बात कही गई. इसके बाद यह बात VHP तक पहुंची और उसके कार्यकर्ताओं ने पैरेंट्स के साथ स्कूल में पहुंचकर हंगामा करने के बाद प्रिंसिपल के साथ मारपीट कर दी.
पैरेंट्स ने पुलिस को भी दी है शिकायत
स्कूल टॉयलेट की वायरल हो रही तस्वीर में भी वॉशबेसिन के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैरेंट्स ने इसकी शिकायत तलेगांव पुलिस से भी की है. पुलिस को दी गई शिकायत में कैमरे लिखा गया है, जिससे वहां एक से ज्यादा कैमरे लगे होने की संभावना लगा रही है. आरोप है कि स्कूल का नया सेशन शुरू होने के बाद जुलाई के पहले सप्ताह में ये कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. तलेगांव पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर रंजीत सावंत के मुताबिक, गर्ल्स वॉशरूम में CCTV कैमरे लगवाए जाने की शिकायत के साथ ही पैरेंट्स ने बाइबल कि प्रार्थनाएं कराने और हिंदू त्योहारों पर छुट्टी नहीं देने का आरोप भी लगाया है. इसकी जांच की जा रही है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है ऐसा नजारा
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता स्कूल कैंपस में हर हर महादेव के नारे लगाते दिख रहे हैं. साथ ही प्रिंसिपल बताए जा रहे व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं. विहिप कार्यकर्ता इससे पहले भी स्कूल में हंगामा कर चुके हैं. उन्होंने तब भी प्रिंसिपल पर स्कूल में जबरन बच्चों से ईसाई प्रार्थना कराने का आरोप लगाया था. विहिप के एक पदाधिकारी सोमनाथ दाभाडे ने प्रिंसिपल के साथ मारपीट की पुष्टि की है. उन्होंने दावा किया है कि प्रिंसिपल की योजना टॉयलेट की अश्लील वीडियो से लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनका धर्मांतरण कराने की थी.
#Pune: Principal of D Y Patil school of Talegaon, Ambi Pune Mr Alexander was beaten and clothes torn by Bajrang Dal goons for conducting Christian morning prayer in school assembly.
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) July 5, 2023
They had prob with the prayer “Our Father which art in heaven”. pic.twitter.com/YYJ77fGsPf
शिक्षा विभाग ने भी दिए हैं जांच के आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गर्ल्स टॉयलेट में कैमरा लगाने और धर्मांतरण की कोशिश के आरोपों पर शिक्षा विभाग भी एक्टिव हो गया है. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी सुदाम वाल्नुज ने मीडिया से कहा कि स्कूल प्रबंधन को प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में CCTV कैमरा, VHP कार्यकर्ताओं ने धुना ईसाई प्रिंसिपल, सामने आया वीडियो