Viral Video: युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया का खुमार जमकर सिर चढ़ा हुआ है. खासतौर पर इंस्टाग्राम रील्स से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक के लिए वीडियो बनाने को तो युवा पीढ़ी कुछ भी करने के लिए तैयार है. बेसिर-पैर के ये वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कई बार इसके चलते वीडियो बनाने वालों की जान भी खतरे में पड़ जाती है और कई बार तो उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ गई है. इसके बावजूद युवा वायरल होने की चाहत में कोई भी खतरा उठाने के लिए तैयार हैं. वायरल होने की ऐसी ही सनक एक और वीडियो में नजर आई है, जिसमें एक युवती को कुतिया के स्तन से मुंह लगाकर दूध पीते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे शर्मनाक हरकत बताया है तो कई लोगों ने युवती को रेबीज होने की चेतावनी भी दी है.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कुतिया जमीन पर लेटी हुई दिख रही है. कुतिया ने अपनी टांगें ऊपर की तरफ उठा रखी हैं. एक लड़की ने कुतिया के स्तन से मुंह लगा रखा है और उसका दूध पी रही है. ममता राजगढ़ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग बेहद रिएक्ट कर रहे हैं. वे लड़की पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

क्या कह रहे हैं वीडियो देखकर लोग
वीडियो देखकर लोग लड़की को तरह-तरह के कोस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,'इंस्टाग्राम रील्स ने लोगों के विवेक पर ताला लगा दिया है. दूसरे ने लिखा,'कुतिया बेहद भली है.' कुछ यूजर्स ने इसे सनक की इंतहा बताते हुए उस लड़की को ऐसा घिनौना काम करने के लिए लानतें भी भेजी हैं. कुछ लोगों ने सरकार से भी ऐसे वीडियोज बनाने पर रोक लगाने की मांग की है.

रेबीज होकर मर सकती है युवती
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को उस लड़की की जान की चिंता भी सताने लगी है. डॉ. मोहम्मद आसिफ खान ने ट्विटर पर वार्निंग दी है कि इस तरह कुतिया का दूध पीने पर रैबीज हो सकता है. उधर, कुछ लोगों ने वायरल वीडियो देखकर कहा,' इस लड़की को चौदह इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी है.' हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि युवती ने खुद आत्मसमर्पण किया है या थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
girl Viral Video Gild drink bitch milk in Viral video for instagram reels animal viral video people reacts and warned for rabbies watch viral video
Short Title
Viral Video: रील्स वीडियो के लिए कुतिया का दूध पीने लगी लड़की, लोग बोले- भगवान ह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Girl Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

रील्स वीडियो के लिए पीने लगी कुतिया का दूध लोग बोले- भगवान ही मालिक है

Word Count
516
Author Type
Author