Viral Video: युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया का खुमार जमकर सिर चढ़ा हुआ है. खासतौर पर इंस्टाग्राम रील्स से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक के लिए वीडियो बनाने को तो युवा पीढ़ी कुछ भी करने के लिए तैयार है. बेसिर-पैर के ये वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कई बार इसके चलते वीडियो बनाने वालों की जान भी खतरे में पड़ जाती है और कई बार तो उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ गई है. इसके बावजूद युवा वायरल होने की चाहत में कोई भी खतरा उठाने के लिए तैयार हैं. वायरल होने की ऐसी ही सनक एक और वीडियो में नजर आई है, जिसमें एक युवती को कुतिया के स्तन से मुंह लगाकर दूध पीते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे शर्मनाक हरकत बताया है तो कई लोगों ने युवती को रेबीज होने की चेतावनी भी दी है.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कुतिया जमीन पर लेटी हुई दिख रही है. कुतिया ने अपनी टांगें ऊपर की तरफ उठा रखी हैं. एक लड़की ने कुतिया के स्तन से मुंह लगा रखा है और उसका दूध पी रही है. ममता राजगढ़ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग बेहद रिएक्ट कर रहे हैं. वे लड़की पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
यह रहा वीडियो देखिए pic.twitter.com/TiDT6dpRYF
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) December 15, 2024
क्या कह रहे हैं वीडियो देखकर लोग
वीडियो देखकर लोग लड़की को तरह-तरह के कोस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,'इंस्टाग्राम रील्स ने लोगों के विवेक पर ताला लगा दिया है. दूसरे ने लिखा,'कुतिया बेहद भली है.' कुछ यूजर्स ने इसे सनक की इंतहा बताते हुए उस लड़की को ऐसा घिनौना काम करने के लिए लानतें भी भेजी हैं. कुछ लोगों ने सरकार से भी ऐसे वीडियोज बनाने पर रोक लगाने की मांग की है.
अब तो इस देश का भगवान ही मालिक है 😃
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) December 15, 2024
Instagram Reels ने लोगों के विवेक पर ताला लगा दिया है, लोग चंद
Views, Likes, Comments
पाने के लिए किस स्तर पर उतर आए हैं यह देखकर आपको भी शर्म आएगी,
यह कोई लड़की है जो Reel बनाने के लिए कुत्ते का दूध पी रही है, यह अपनी Reels वायरल करने… pic.twitter.com/mC4P7Fh8bB
रेबीज होकर मर सकती है युवती
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को उस लड़की की जान की चिंता भी सताने लगी है. डॉ. मोहम्मद आसिफ खान ने ट्विटर पर वार्निंग दी है कि इस तरह कुतिया का दूध पीने पर रैबीज हो सकता है. उधर, कुछ लोगों ने वायरल वीडियो देखकर कहा,' इस लड़की को चौदह इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी है.' हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि युवती ने खुद आत्मसमर्पण किया है या थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रील्स वीडियो के लिए पीने लगी कुतिया का दूध लोग बोले- भगवान ही मालिक है