डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने कथित तौर पर अवैध संबंधों के शक में पत्नी के बॉयफ्रेंड को मौत (Murder) के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने शव के 12 टुकड़े कर बोरी में भरकर नदी किनारे फेंक दिया और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पता चला है कि इस हत्याकांड में रिक्शा चालक का एक रिश्तेदार भी शामिल था.
डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर 2 बजे पुलिस को सूचना मिली की खोड़ा थाना क्षेत्र के पास एक बोरे में लाश पड़ी है. बोरे के अंदर से कुछ अंग बाहर निकले हुए थे. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक युवक की लाश थी जो करीब 12 टुकडों में काट रखी थी. मृतक की पहचान अक्षय के रूप में हुई. जो मूल रूप से राजस्थान के जयपुर जिले के कोटपुतली का रहना वाला था.
यह भी पढ़ें- Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर चला 'पठान' का तूफान, सबसे कम समय में इतने करोड़ कमाने वाली बनी पहली फिल्म?
पुलिस ने बताया की अक्षय की हत्या 19-20 जनवरी की रात की गई थी. इसके बाद पुलिस ने गहनता से मामले की छानबीन की. छानबीन में पुलिस को पता चला कि मृतक को आखिरी बार आदर्श कॉलोनी खोड़ा में रहने वाले रिक्शा चालक मीलाल के साथ देखा गया था. पुलिस ने मीलाल को कस्टडी में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो सारी सच्चाई उगल दी.
अवैध संबंध के चलते हत्या
आरोपी ने बताया कि अक्षय के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. उसने कई बार अक्षय को पत्नी के साथ फोन पर बात करते हुए पकड़ा था. मृतक तीन साल गायिजाबाद रहा था. उसी दौरान उसका मीलाल की पत्नी से अफेयर हो गया था. आरोपी ने पत्नी से फोन कराकर अक्षय को जयपुर से गाजियाबाद बुलाया और फरसे से उसकी हत्या कर दी. फिर लाश को बोरे में भरकर नहर के किनारे फेंक आया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पत्नी से अफेयर, 12 टुकडों में लाश... अवैध संबंध के शक में युवक ने उठाया खौफनाक कदम