डीएनए हिंदी: टीचर को लेकर कहा जाता है कि यह प्रोफेशन भविष्य निर्माण में सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है. भारत में टीचर्स का अलग ही सम्मान है. यहां वे अपने काम को लेकर इतने सजग हैं कि उनका छात्रों से रिश्ता मजबूत हो जाता है. भारत में ऐसे भी टीचर्स हैं, जिन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं ली है. वहीं एक टीचर को लेकर आई खबर चौंकाने वाली है. इस टीचर को लेकर खुलासा हुआ है कि इसने छुट्टी के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं और 24 साल की नौकरी में 20 साल छुट्टी ली है. महिला के खिलाफ अब सख्त एक्शन लिया गया है.
दरअसल, यह मामला इटली के वेनिस शहर का है. यहां एक टीचर 24 साल की नौकरी में 20 साल कॉलेज ही नहीं गई और उसने 20 साल तक छुट्टी करके अपना जीवन आराम फरमाने में ही बिता दिया. महिला टीचर की उम्र 56 साल बताई जा रही है. उनको लेकर खबरें हैं कि पहले तो उन्होंने नौकरी की शुरुआत में सही पढ़ाया औ फिर आए दिन वो बंक मारने लगीं जिससे उनका छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें- चिड़िया के घोंसले में घुसा सांप तो बच्चों को बचाने के लिए भिड़ गई मां, देखें इमोशनल कर देने वाला Video
छुट्टी के लिए बनाती थी हर दिन नए बहाने
बता दें कि जब छुट्टी को लेकर महिला पर रोकटोक होने लगी तो बीमारी का बहाना बनाया. टीचर अक्सर बीमारी या फैमिली प्रॉब्लम का बहाना मारकर छुट्टी ले लेती थीं. महिला पर आरोप यह भी लगा है कि वो छात्रों की पढ़ाई लिखाई में कोई खास रुचि नहीं लेती थीं. कई बार तो वो कुछ नया सीखने के लिए कॉन्फ्रेंस में जाने का बहाना कर गायब रहती थीं.
यह भी पढ़ें- ट्रेन के गेट पर लटक रहा था शख्स, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
सबसे खराब महिला कर्मचारी
बता दें कि हाल ही में महिला ने बीमारी के नाम पर छुट्टी ली थीं लेकिन एक बीच पर घूमती और मस्ती करती पाई गई थी लेकिन जब उसके कारनामों को लेकर जांच की गई तो उसकी सारी कारस्तानी सामने आई. महिला की नौकरी चली गई, हालांकि बीस साल तक छुट्टी पर रहना और इस दौरान पूरी सैलरी लेते रहना लोगों को हजम नहीं हो रहा है. इस टीचर को ‘इटली की सबसे खराब कर्मचारी’ घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें- 'सॉरी संजू, फिर कभी हर्ट नहीं करूंगी' नोएडा में पोस्टर लगाकर कौन मांग रहा है माफी?
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया मामला
गौरतलब है कि जब टीचर को नौकरी से निकाला गया तो वह भड़क गईं और अपनी काबिलियत और तीन-तीन डिग्रियां होने का हवाला देते हुए कोर्ट पहुंच गईं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाया वो इस जॉब के लिए अनफिट थीं. मैनेजमेंट ने कोर्ट में बताया कि वो 20 साल तक छुट्टियों पर रहीं और अक्सर बिना किसी को सूचना दिए तब उन्हें तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकालने का आदेश दिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
24 साल की नौकरी में 20 साल छुट्टी लेकर महिला ने फरमाया आराम, पोल खुली तो हो गई बड़ी कार्रवाई