Shocking Video: दक्षिण अमेरिका के चिली शहर में एक शॉकिंग घटना सामने आई है. समुद्र में कयाकिंग के दौरान 24 साल के एक युवक को विशाल व्हेल मछली निगल गई. इस दौरान युवक के पिता भी वहीं नाव में मौजूद थे और अपने बेटे को समुद्र में मस्ती करते हुए देखने के साथ ही उसकी वीडियो बना रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह कंपकपा देने वाला वाकया भी रिकॉर्ड कर लिया, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह वीडियो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं, क्योंकि व्हेल आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करती है. हालांकि इस घटना में भी व्हेल द्वारा निगले जाने के बावजूद युवक जिंदा बच गया है, जिसे लोग भगवान का चमत्कार मान रहे हैं.
8 फरवरी को हुई यह घटना
यह चौंकाने वाली घटना शनिवार (8 फरवरी) को चिली के पटगोनिया में हुई है. 24 साल के एड्रियन सिमानकास अपने पिता डेल के साथ समुद्र में कयाकिंग कर रहे थे. डेल की कयाक का रंग पीला था, जो व्हेल मछली को अपनी तरफ आकर्षित कर गया. डेल अपनी कयाक से जिस समय एड्रियन की वीडियो बना रहे थे, उसी दौरान अचानक समुद्र से विशाल व्हेल मछली निकली और एड्रियन को निगल गई.
डेल ने बेटे को शांत रहने के लिए कहा
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हेल को एड्रियन पर हमला करते देखकर भी डेल ने उन्हें शांत बने रहने के लिए कहा, व्हेल एड्रियन को निगल गई, जिसका वीडियो डेल ने रिकॉर्ड किया है. इस दौरान वे एड्रियन को 'शांत रहो, शांत रहो' कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. हालांकि थोड़ी ही देर में व्हेल ने एड्रियन को दोबारा बाहर उगल दिया, मानो वह गलती से उसे निगल गई हो. इस तरह एड्रियन जिंदा बच गया. डेल ने कहा कि पहले मुझे लगा व्हेल के खा लेने के बाद मेरा बेटा मर गया है, लेकिन वह जिंदा बच गया.
🐋😱 ¡Increíble pero cierto! Un joven en kayak fue tragado por una ballena jorobada en el estrecho de Magallanes, solo para ser escupido segundos después.#Ballena #BallenaJorobada #Aventura pic.twitter.com/g1RVpgvgXe
— Paola Rojas (@PaolaRojas) February 14, 2025
'मुझे डर था कि पिता पर भी हमला कर सकती है व्हेल'
एड्रियन ने भी बाद में इस घटना के बारे में कहा कि मुझे व्हेल के निगल लेने पर लगा कि अब मैं मर गया हूं. लेकिन उसने बाद में मुझे उगल दिया. हालांकि उन्होंने साथ ही उस पल में अपने में पैदा हो गए खौफ के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि मुझे जब उसने बाहर उगला तो मुझे डर लगा कि कुछ मीटर दूर ही कयाकिंग कर रहे मेरे पिता पर भी व्हेल हमला कर सकती है. मैं उगने जाने के बाद ऊपर आया और तैरने लगा. हालांकि मुझे लगा कि मैं किनारे तक पहुंचने से पहले ही हाइपोथर्मिया का शिकार हो जाऊंगा या पहुंच ही नहीं पाऊंगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पिता बना रहा था वीडियो, बेटे को निगल गई व्हेल, देखें कंपकपाने वाला Shocking Video