डीएनए हिंदी: कर्नाटक के विजयपुरा में किसानों ने बिजली कटौती के खिलाफ एक ऐसा प्रोटेस्ट किया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. किसान सरकारी हुबली बिजली आपूर्ति कंपनी हेसकॉम के कार्यालय में मगरमच्छ लेकर पहुंच गए. अधिकारियों ने जब मगरमच्छ देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई. विजयपुरा में लोग अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं. बिजली कटौती वजह से किसान हैरान-परेशान हैं. 

बिजली की कटौती से किसानों को खेती-किसानी में परेशानी हो रही है. किसान विरोध जताने के लिए बिजली दफ्तर में मगरमच्छ लेकर पहुंच गए. किसानों को दिन में बेहद कम बिजली मिलती है, जिसके चलते उन्हें खेतों में जाना पड़ता है. खेत में उन्हें जंगली जानवरों और सांपों का खतरा होता है. पिछले सप्ताह एक किसान को उसके खेत में एक मगरमच्छ दिखा था. किसान देर रात बिजली आने के बाद फसलों को पानी देने गया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से 50 किमी दूर रहस्यमयी बीमारी से हड़कंप, 500 से ज्यादा बीमार

इस वजह से मगरमच्छ लेकर पहुंचे किसान
ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ पास की कृष्णा नदी से शिकार की तलाश में आया होगा. इसके बाद किसान ने तुरंत साथी ग्रामीणों को बुलाया जिन्होंने मगरमच्छ को बांध दिया और 19 अक्टूबर को खतरे का आभास कराने के लिए हेसकॉम के कार्यालय ले गए. मगरमच्छ को देखकर हेसकॉम के अधिकारी डर गए और उन्होंने पुलिस एवं वन अधिकारियों को सूचना दी. 

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: अब सौदेबाजी पर उतरा हमास, 50 बंधकों को छोड़ने के लिए रख दी शर्त

अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे सुनिश्चित करेंगे कि दिन के समय कोई बिजली कटौती न हो. वन अधिकारियों ने बाद में मगरमच्छ को अलमाटी बांध में छोड़ दिया. मगरमच्छ बांध से ही भटककर खेत में आ गया होगा. 

अधिकारियों ने भी मानी किसानों की बात
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस साल कम बारिश होने की वजह से कृषि गतिविधियां बाधित हुई हैं. उन्होंने कहा कि बांधों में इतना पानी ही नहीं है कि सिंचाई के वास्ते पानी छोड़ा जा सके. किसान अपने खेत की सिंचाई के लिए बोरवेल पर निर्भर हैं. कृषि के लिए बिजली के अधिक उपयोग के कारण बिजली की किल्लत हो जाती है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Farmers bring crocodile to protest against power cuts in Karnataka video goes viral
Short Title
पावर कट से परेशान थे लोग, मगरमच्छ लेकर बिजली दफ्तर में घुसे, डर गए अधिकारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
किसानों ने किया अनोखा प्रोटेस्ट, मगरमच्छ लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे लोग.
Caption

किसानों ने किया अनोखा प्रोटेस्ट, मगरमच्छ लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे लोग.

Date updated
Date published
Home Title

पावर कट से परेशान थे लोग, मगरमच्छ लेकर बिजली दफ्तर में घुसे, डर गए अधिकारी

Word Count
415