Viral News in Hindi: आप हेयर ड्रेसर की दुकान पर जाकर बाल कटवाते हैं. वहां आपको फर्श पर बालों का ढेर नजर आता होगा. आप उसे कूड़ा सोचते होंगे, लेकिन यही कूड़ा लाखों रुपये की कीमत का होता है. हरियाणा के दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक घर में घुसे चोरों ने इस 'कूड़े' पर भी हाथ साफ कर दिया. इस अजीबोगरीब चोरी के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. चोरी करने आए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, जिसके आधार पर फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
पश्चिम बंगाल का निवासी है पीड़ित व्यापारी
चोरी की यह अजब-गजब घटना फरीदाबाद के सेक्टर-16 में हुई है. सेक्टर-16 के दौलताबाद गांव में पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का एक व्यापारी रंजीत मंडल किराये पर घर लेकर रह रहा है. रंजीत मंडल इंसान के बालों को जमा करके उन्हें विग बनाने वालों को बेचने का व्यापार करता है. उसके घर में ही घुसे चोर कीमती सामान के साथ जमा करके रखे गए बाल भी लेकर फरार हो गए हैं.
लाखों रुपये की कीमत के थे बाल
पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, रंजीत के घर में चोरों ने सेंध लगाई थी. घर में घुसे चोर पैसे, जेवरात और अन्य कीमती सामान बटोरकर अपने साथ ले गए. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, तलाशी के दौरान चोरों के हाथ एक बोरी लगी, जिसमें करीब 110 किलोग्राम इंसानी बाल रखे हुए थे. चोर इस बोरी को भी अपने साथ लेकर चले गए. पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में दो चोर यह बोरी उठाकर अपने साथ लेकर जाते दिख रहे हैं. रंजीत के मुताबिक, बोरी में रखे बालों की बाजार में लाखों रुपये कीमत थी.
बालों के साथ चोरी हो गए 2 लाख रुपये भी
रंजीत ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि उसने बालों की बोरी में करीब 2 लाख 13 हजार रुपये की नकदी भी छिपाकर रखी हुई थी. यह नकदी भी बालों के साथ चोरी हो गई है. रंजीत ने करीब 7.50 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और सामान की चोरी की शिकायत पुलिस से की है. फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ यशपाल सिंह के मुताबिक, घटनास्थल से मिले सीसीटीवी वीडियो के आधार पर रंजीत की शिकायत दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

घर में जमा कर रखे थे लाखों रुपये के बाल, लूटकर ले गए चोर, फरीदाबाद में हुई अजब घटना