डीएनए हिंदी: गर्मी के मौसम ने हाल बेहाल किया हुआ है. अब इस मौसम में लोगों ने बाहर आना-जाना भी कम कर दिया लेकिन भई शादी का क्या करें. कोई और जाए न जाए दूल्हे को तो जाना ही पड़ेगा. बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक बारात में बैंड वालों के साथ कूलर भी ले जाया गया.
यह मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ का है. यहां बारातियों के मेकअप और सहूलियत का खयाल रखते हुए बारात के साथ-साथ रिक्शे पर एक कूलर भी चल रहा था. यह सब इसलिए ताकि बारातियों को नाचते-नाचते पसीना न आए और शक्ल भी न बिगड़े. अब मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बारात के साथ चलता कूलर देखकर आपको हंसी आ सकती है लेकिन अगर गर्मी की तरफ देखें तो यह बड़ा ही राहत भरा जुगाड़ लगता है.
यह भी पढें: FACT CHECK: क्या सच में 147 साल का यह शख्स, देखकर लगेगा हड्डियों का ढांचा
ठंडी-ठंडी हवा में नाचते दिखे बाराती
टीकमगढ़ की इस बारात में अलग ही नजारे देखने को मिले. बाराती कूलर की ठंडी-ठंडी हवा में नाचते-झूमते चल रहे थे. इस तरह का एक्सपेरिमेंट शायद किसी बारात में पहली बार किया गया है. तभी तो रास्ते में चलते लोग भी रुक-रुक कर इसे देख रहे थे.
गर्मी से निजात पाने के लिए कूल आइडिया
लोग इन दिनों लगन के दिन चल रहे हैं और खूब शादियां हो रही हैं. टीकमगढ़ जिले में पिछले 1 हफ्ते से तापमान 42 डिग्री के आसपास चल रहा है. ऐसे में शादी भी जरूरी है और गर्मी से बचाव भी तो कोई ऐसे उपाय न सोचे तो क्या करे. बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर है हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि यह किसकी बारात थी और कहां आयी थी.
यह भी पढें: Akshay Kumar ने तो मांग ली माफी, अजय देवगन-शाहरुख खान कब कहेंगे Sorry?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
बारात में नाचते-नाचते ना निकले पसीना, कूलर लेकर निकले बाराती, वीडियो VIRAL