DSP Oral Sex Video Viral: थाने में मुकदमा लिखने के बदले रिश्वत से लेकर तरह-तरह के फेवर लेने की बात सामने आती रही है, लेकिन कर्नाटक से सामने आई खबर ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है. कर्नाटक के तुमकुरू में थाना परिसर के अंदर ऐसा शर्मनाक वाकया हुआ है, जिसे बताने में भी किसी को शर्म आ सकती है. जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लेकर आई एक महिला से डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) ने बदले में ओरल सेक्स करने की डिमांड कर दी. किसी भी तरह मुकदमा लिखवाने के लिए मजबूर महिला ने डीएसपी की इस अनैतिक इच्छा को पूरा किया, लेकिन इसी दौरान किसी ने खिड़की से दोनों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बेहद वायरल हो गया, जिसके बाद हंगामा मच गया. राज्य सरकार ने तत्काल डीएसपी को सस्पेंड कर दिया है.

थाने के टॉयलेट में किया गंदा काम
मामला तुमकुरू जिले का है, जहां मधुगिरी उपमंडल के डीएसपी बी. रामचंद्रप्पा ने यह गंदा काम किया है. जानकारी के मुताबिक, एक महिला कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद में मधुगिरी पुलिस स्टेशन में मुकदमा लिखवाने पहुंची थी. इस दौरान बी. रामचंद्रप्पा भी वहीं मौजूद थे. महिला के साथ आए लोग जांच अधिकारी से बात करने लगे. इसी दौरान रामचंद्रप्पा ने इशारा करके महिला को अपने पास बुलाया. रामचंद्रप्पा का मन महिला को देखकर बहक गया. उन्होंने उसे मुकदमा दर्ज कराने का वादा किया, लेकिन बदले में अपने साथ ओरल सेक्स करने की मांग रखी. इसके बाद थाने के टॉयलेट में जाकर ही उन्होंने यह गंदा काम किया.

पहला महिला, फिर डीएसपी गए टॉयलेट में
सूत्रों के मुताबिक, रामचंद्रप्पा के इशारा करने पर महिला थाना बिल्डिंग के एकतरफ बने टॉयलेट में चली गई. थोड़ी देर बाद डीएसपी भी उसी तरफ चले गए. दोनों टॉयलेट के अंदर चले गए और उसे लॉक कर लिया. इसके बाद दोनों अश्लील हरकत करने लगे. इसी दौरान किसी ने टॉयलेट की खिड़की में मोबाइल रखकर उनके इस गंदे काम का वीडियो बना लिया.

क्या दिख रहा है ऑनलाइन वीडियो में
सोशल मीडिया पर डीएसपी की इस गंदी हरकत का वीडियो गुरुवार (2 जनवरी) की रात को अपलोड हुआ है. वीडियो में टॉयलेट के अंदर वर्दी में दिख रहे रामचंद्रप्पा के सामने लाल ड्रेस में महिला खड़ी हुई है. इसके बाद महिला नीचे झुककर गंदा काम कर लेती है. करीब 35 सेकंड के वीडियो में जब महिला ऊपर मुंह उठाती है तो उसे खिड़की में रखा मोबाइल दिख जाता है और वो चिल्लाते हुए डीएसपी के पीछे छिप जाती है. यहीं वीडियो खत्म हो जाता है. 

शुक्रवार रात कर दिया गया डीएसपी को सस्पेंड
राज्य सरकार ने डीएसपी को इस केस में शुक्रवार रात को सस्पेंड कर दिया था. तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक अशोक केवी के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इसकी सूचना सीनियर ऑफिसर्स को दी थी. साथ ही आईजी (मध्य रेंज) को भी इसकी रिपोर्ट सौंपी थी. आईजी ऑफिस ने इसकी जानकारी डीजीपी ऑफिस को भेजी थी, जिसके बाद डीएसपी को निलंबित करते हुए जांच बैठा दी गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
dsp oral sex video dsp Madhugiri video leak DSP ramachandrappa ask oral sex to woman for loadge fir in land dispute shocking video goes viral read karnataka news
Short Title
थाने पहुंची महिला, DSP ने फेवर के बदले कराया ओरल सेक्स, लीक हुआ Shocking Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shocking Video
Date updated
Date published
Home Title

थाने पहुंची महिला, DSP ने फेवर के बदले कराया ओरल सेक्स, Shocking Video लीक

Word Count
535
Author Type
Author