डीएनए हिंदी: आपने बड़े से बड़े शराबी देखे होंगे लेकिन हमें यकीन है कि ऐसा नहीं देखा होगा. जो खुद पानी में गिर गया लेकिन शराब के गिलास से एक बूंद भी नहीं छलकने दी. हम जिस शराबी की वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आपको मजा ही आ जाएगा. शराबी का टैलेंट देखकर आपके मुंह से भी वाह ही निकलेगा. इस शौकीन शराबी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपने शायद ही इससे पहले शराब का ऐसा शौकीन देखा होगा जिसने शराब के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा दी. वीडियो देखकर आप भी कहेंगे 'शौक बड़ी चीज है'.
यह भी पढ़ें: Emotional Video: पार्टनर की मौत पर उदास हो गया दूसरा पक्षी, आवाज दी...गले लगाकर की जगाने की कोशिश
वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह शराबी खुद भले ही पानी में डूब जाता है लेकिन गिलास गिरने नहीं देता है. वह ड्रिंक्स के गिलास को डूबने से पहले ही जबरदस्त तरीके से संभाल लेता है. आप देखेंगे कि एक शख्स किसी मोटर बोट पर बैठा है. उसके हाथ में आप ड्रिंक का एक गिलास भी देख सकते हैं. तभी अचानक न जाने क्या होता है कि मोटर बोट पानी में पलट जाती है और देखने को मिलता है मजेदार सीन.
The drink 🍺 is safe and that’s what really matters 😂 pic.twitter.com/P2VgOSTOa1
— Morissa Schwartz (Dr. Rissy) (@MorissaSchwartz) April 28, 2022
शख्स ने किया हैरान करने वाला कारनामा
आप देखेंगे कि शख्स पानी में पूरी तरह से डूब जाता है. इसके बाद भी शख्स अपने हाथ को ऊपर करके गिलास को पकड़े रखता है और उसमें भरी ड्रिंक को सही सलामत बचा लेता है. इसके बाद थोड़ी देर में शख्स एक और कारनामा करता है. वह किसी फिल्मी हीरो की तरह अपने दूसरे हाथ से ड्रिंक का गिलास पकड़ लेता है और पानी से निकलते हुए फिर से बोट पर सवार हो जाता है. वीडियो में शख्स का कारनामा देखकर लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं. वीडियो को ट्विटर पर @MorissaSchwartz नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है.
यह भी पढ़ें: Sonu Sood की एंट्री पर फैन्स ने बरसाए नोट, वायरल वीडियो में देखें थिएटर का हाल
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Viral कारनामा! खुद पानी में डूबा लेकिन नहीं छलकने दी शराब की एक बूंद