डीएनए हिंदी: अगर आप किसी नौकरी पेशे वाले व्यक्ति से पूछें कि 'भाई तुम किस लिए कमाते हो या तुम नौकरी करते ही क्यों हो?' तो जाहिर है वो इसका जवाब 'पेट पालने के लिए' दे.  हर व्यक्ति को अपने और अपने परिवार के लिए रोटी कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन जरा सोचिए अगर कहीं से आपको ऐसी नौकरी हाथ लग जाए जहां ये खाना मुफ्त में आपके घर तक पहुंचाया जाए और इसके बदले आपको करीब 1 लाख रुपये का वेतन भी मिले तो? आप सोच रहे होंगे कि ये सब तो सपनों में ही मुमकिन है. यकीनन आप इस बात पर भरोसा नहीं कर पाएंगे लेकिन ब्रिटेन (United Kingdom) में इस सपने को सच किया जा रहा है. 

क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम बेस्ड मार्केटप्लेस वेबसाइट MaterialsMarket.com ने ऐसी ही एक हायरिंग निकाली है. इसके लिए उन्हें 6 लोगों की जरूरत है जो घर पर रहकर केवल स्वादिष्ट और बेहतरीन खाना खा सकें और इसके लिए उन्हें अच्छी खासी सैलरी भी दी जाएगी. फास्ट फूड खाना पसंद करने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन नौकरी साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Shocking! यहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को नहीं है टॉयलेट जाने की इजाजत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

करना है क्या ?
कंपनी ने इस नौकरी को 'Takeaway Testers' नाम दिया है. हालांकि यह नौकरी सिर्फ एक महीने के लिए ही है. इसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को एक एक्सपेरिमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा. इस दौरान उन्हें पूरे ब्रिटेन में से चुने गए 20 लोकप्रिय फास्टफूड मील्स के सैंपल को खाना होगा. चुने गए व्यक्ति इसे अपनी इच्छा अनुसार लंच या डिनर में ले सकते हैं. इसमें McDonald’s, Subway और Greggs के कुछ मशहूर मील पैक्स होंगे. 

महीने भर की नौकरी में व्यक्ति को अपने साथ एक लॉग डायरी रखनी होगी जिसमें उन्हें लिखना होगा कि उन्हें खाना खाकर कैसा लगा. खाने को वे भूख मिटाने, एनर्जी, प्रोडक्टिविटी और संतुष्टि के स्तर पर रेट करेंगे. ऐसा उन्हें हर मील के तुरंत बाद और फिर 1-2 घंटे बीत जाने बाद करना होगा. इस काम के लिए कैंडिडेट को £1,000 (भारतीय मुद्रा में 94 हजार रुपये) से भी ज्यादा की रकम मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Road Accident में वैन के उडे़ परखच्चे लेकिन ड्राइवर को खरोंच तक न आई, लोग बोले-' क्या छुट्टी पर गए थे यमराज'

क्या चाहिए योग्यता?
Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक, सपनों की इस नौकरी को पाने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए. नौकरी खत्म होते ही कैंडिडेट को अपनी सारी फाइंडिंग्स मार्केटप्लेस को देनी होगी जिस पर न्यूट्रिशनिस्ट काम करेंगे. इसके लिए एक विज्ञापन भी जारी किया गया है. विज्ञापन में कहा गया है, 'अगर आप ब्रिटेन के पसंदीदा फास्ट फूड के खाने के लिए पैसे पाना चाहते हैं तो फटाफट एप्लाई कीजिए.' नौकरी के लिए एप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई 2022 बताई गई है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
dream job This company is paying Rs 1 lakh to eat McDonald and Subway food for free
Short Title
Dream Job: यहां मिल रही मुफ्त में बर्गर-सैंडविच खाने की शानदार नौकरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Date updated
Date published
Home Title

Dream Job: यहां मिल रही मुफ्त में बर्गर-सैंडविच खाने की शानदार नौकरी, 94 हजार होगी महीने भर की सैलरी!