डीएनए हिंदी: Madhya Pradesh Viral Video- डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है. लेकिन इंदौर में एक ऐसी घटना हुई है, जिसमें डॉक्टर भगवान नहीं शैतान बन गया. मानवता को शर्मसार करने वाला काम करते हुए डॉक्टर ने मरीज को कई जोरदार थप्पड़ मारे, जबकि वह मरीज एक्सीडेंट में पैर में फ्रैक्चर के कारण स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ था. डॉक्टर का इससे भी मन नहीं भरा तो उसने मरीज को जमकर गंदी-गंदी गालियां भी दीं. यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (MY Hospital) में हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद जूनियर डॉक्टर के सस्पेंड कर दिया गया है.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो इंदौर के एमवाई हॉस्पिटल का बताया जा रहा है, जो इंदौर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल ने स्ट्रेचर पर लेटे एक मरीज मदन सिंह के साथ जमकर अभद्रता की. वीडियो में बेहद गुस्से में दिख रहे डॉक्टर कौशल ने मरीज के चेहरे पर एक के बाद एक कई चांटे मारे. इससे भी मन नहीं भरा तो डॉक्टर उसे गंदी-गंदी गालियां भी देते हुए दिखाई दिया.
The patient is being scolded and slapped by the doctor in 'MY Hospital' in Indore, Madhya Pradesh
— Aditya Chatterjee (@BeingAditya786) October 28, 2023
This is how patients are treated by Doctors in Madhya Pradesh under Shivraj Singh Chauhan's BJP Govt. pic.twitter.com/rROmRWRvWJ
एक्सीडेंट में टूटा पैर दिखाने आया था मरीज
वीडियो में डॉक्टर की बेरहमी का शिकार होते दिख रहे मरीज का नाम मदन सिंह बताया गया है. मदन सिंह का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उसका पैर टूट गया. परिजनों ने उज्जैन के एक निजी अस्पताल में दिखाया, जहां से उसे इंदौर के एमवाई अस्पताल में रैफर कर दिया गया था. एमवाई अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टर कौशल की ड्यूटी लगी हुई थी.
HIV पॉजिटिव होने के कारण भड़क गया था डॉक्टर
दरअसल मरीज मदन सिंह एचआईवी पॉजिटिव है. एमवाई अस्पताल की ओपीडी में मदन सिंह का इलाज करते समय जूनियर डॉक्टर को यह बात पता चली. इसके बाद ही जूनियर डॉक्टर भड़क गया और मदन सिंह को बेरहमी से पीटने लगा. मरीज के परिजनों का आरोप है कि जूनियर डॉक्टर ने मदन सिंह को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसके चेहरे से खून बहने लगा. मदन के परिजनों ने इस बात की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर आकाश कौशल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए मामले की जांच बैठा दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shocking Video: फ्रैक्चर के कारण स्ट्रेचर पर लेटा था मरीज, डॉक्टर ने मारे जमकर चांटे, वायरल हुआ वीडियो