डीएनए हिंदी: हममें से अधिकतर लोगों को लगता है कि नोट कागज से बनता है लेकिन बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. सच्चाई तो ये है कि नोट बनाने में रत्ती भर भी कागज का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और इसके पीछे भी एक खास कारण है. आइए जानते हैं इस कारण के बारे में साथ ही जानेंगे कि नोट को बनाने में किस चीज का इस्तेमाल किया जाता है. 

कपास का होता है यूज
नोट (कागजी रुपया) बनाने के लिए कागज का नहीं बल्कि कपास का यूज किया जाता है. इसके पीछे का कारण है कागज का हल्का होना. दरअसल, कागज का उपयोग करने से नोट लंबे समय तक नहीं चलेंगे और जल्दी से फट जाएंगे. वहीं, कपास से बने नोट बिना फटे लंबे वक्त तक चल पाते हैं. इस कारण नोट बनाने में 99.9 फीसदी कपास का ही यूज किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Optical Illusion: आज पता चल जाएगा कितना तेज है आपका दिमाग, जरा टहनी पर बैठी छिपकली ढूंढकर तो दिखाइए

ज्यादा मजबूत होते हैं कपास के नोट 
इतना ही नहीं, भारत के अलावा दुनियाभर के कई अन्य देश भी नोट बनाने के लिए कपास का ही इस्तेमाल करते हैं. कागज के नोट की तुलना में कपास के नोट ज्यादा मजबूत होते हैं. कपास के रेशे में लेनिन नाम का एक फाइबर होता है जिसके चलते नोट सालों साल तक कटते, गलते और फटते नहीं हैं. इसके अलावा नोट बनाने में कपास के साथ आधेसिवेस सोलुशन तथा गैटलिन का इस्तेमाल किया जाता है. इस कारण नोटों की उम्र लंबी होती है.

RBI को है नोट छापने का अधिकार
भारत में नोट छापने का अधिकार सिर्फ भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) को ही है. एक रुपये को छोड़कर सभी नोट आरबीआई ही छापता है जबकि एक रुपये का नोट भारत सरकार (Government of India) की ओर से छापा जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि 10 हजार से बड़े नोट छापने के लिए RBI को सरकार से इजाजत लेनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें- HBSE Haryana Board 12th Result: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Do you know that notes are not made from paper see what material is used
Short Title
क्या आपको पता है कागज से नहीं बनाए जाते नोट?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
क्या आपको पता है कागज से नहीं बनाए जाते नोट?
Date updated
Date published
Home Title

क्या आपको पता है कागज से नहीं बनाए जाते नोट? जानें किस सामग्री का होता है उपयोग