डीएनए हिंदी: वैसे तो यह बात ज्यादातर महिलाओं को बुरी लगती है कि लोग उन्हें किसी भी उम्र में आंटी कहकर बुलाएं. आपने भी अपने आसपास किसी ना किसी महिला को लोगों को सामने से ऐसा ना करने के लिए कहते हुए सुना होगा. ऐसी ही एक मामला ताइवान से सामने आया है. यहां एक कैफे की मालकिन ने इसके लिए बकायादा पोस्टर छपवाए हैं.
क्या है पूरा मामला?
ताइवान में एक कॉफी शॉप की मालकिन ने उनके यहां आने वाले ग्राहकों को बैनर लगाकर आगाह किया है कि वे उन्हें आंटी कहकर ना बुलाएं. बैनर में महिला ने साफ-साफ लिखा है कि 18 साल से ज्यादा उम्र वाले ग्राहक उन्हें आंटी बिल्कुल ना कहें जिसके बाद उनके ये बैनर खासी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Cute Video: शेर को छोटे से बच्चे ने की दहाड़ने की कोशिश, वीडियो देखकर आ जाएगा प्यार
सोशल मीडिया पर वायरल बैनर
सोशल मीडिया पर वायरल इस बैनर को सबसे पहले फेसबुक पर Baofei Commune ने शेयर किया था. पोस्ट करने वाले शख्स ने बताया, 'यह कैफे ताइवान की जोंग्ली जिले में ताओयुवान कस्बे के अंदर है. मैं भी यहां खाना खाने गया था. इस दौरान मैंने कैफे की मालकिन से कहा कि आंटी मैं स्मोक्ड चिकन, प्याज और ठंडा दूध चाहता हूं. इसपर कैफे की मालकिन ने मेरे ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया. मैंने एक बार फिर उनसे यही बात कही तो वहां बैठे बाकि लोगों ने मुझे पोस्टर देखने की सलाह दी. पोस्टर पर लिखा था- 'खाने के ऑर्डर की क्वालिटी मेनटेन रखने के लिए, यहां आने वाले 18 साल से ऊपर के लोग कैफे की मालकिन को आंटी नहीं बुलाएं.''
शख्स ने आगे बताया, 'बैनर को ध्यान से पढ़ने के बाद मैंने दोबारा अपना ऑर्डर प्लेस करते हुए कैफे की मालकिन को खूबसूरत लेडी बॉस कहा तब जाकर मेरी बात सुनी गई. हालांकि, सामान देने के बाद महिला ने मुझसे कहा कि उसके जैसों के लिए ही ये बैनर लगाया गया है.'
ये भी पढ़ें: Viral Video: बाइक सवार महिला के सिर पर गिरा नारियल, यूं हो गया एक्सिडेंट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'अच्छा खाना चाहिए तो मुझे आंटी मत बुलाना', Coffee Shop की मालकिन ने दुकान पर लगाया पोस्टर