डीएनए हिंदी: Delhi Metro Video- दिल्ली मेट्रो अजीबोगरीब हरकतों का मेन अड्डा बनती जा रही है. आएदिन मेट्रो के अंदर उछलकूद करने, डांस करने से लेकर अश्लील हरकत करने तक की वीडियो वायरल होती रहती हैं. सोशल मीडिया पर रील्स-शॉर्ट्स के जरिये चर्चित होने के चक्कर में ऐसे वीडियो (Delhi Metro Video) बढ़ते ही जा रहे हैं. इसे लेकर दिल्ली मेट्रो के अंदर यात्रियों के अनुशासन पर सवाल भी उठ रहे हैं और कई लोग बेहद नाराज भी होते हैं. इसके बावजूद ऐसे वीडियो बनने बंद नहीं हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब और सामने आया है, जिसमें हरे रंग का सूट पहनकर एक लड़की ने मशहूर डांसर सपना चौधरी जैसे देहाती डांस वाले ठुमके लगाए हैं. यह वीडियो भी जमकर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हंस रहे हैं तो नाराजगी भी जता रहे हैं. कई लोगों ने तो यहां तक लिख दिया है कि ऐसे नमूने मेट्रो के अंदर कहां से आते हैं.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में

वीडियो दिल्ली मेट्रो ट्रेन के किसी लेडीज कोच का है, जिसमें हरे रंग का सूट पहने लड़की कोच के बीच में पोल के पास खड़ी है. लड़की अचानक सपना चौधरी वाले अंदाज में देहाती डांस के हॉट ठुमके लगाने लगती है. Kannu_Coffee_Girl नाम के यूजर की तरफ से अपलोड वीडियो में इस दौरान बैकग्राउंड में 'दिल धड़के दर्द कलेजे से...' गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है. लड़की को ऐसे डांस करते हुए आसपास की सीटों पर बैठीं लेडीज भी देख रही हैं, जिनमें से कईं हंसती हुई भी नजर आ रही हैं. ज्यादातर लेडीज को उस लड़की के डांस करने को लेकर कोई परेशानी नहीं है और वे आराम से अपने फोन पर बात करती हुई दिख रही हैं. वीडियो अपलोड करने वाली यूजर ने खुद भी कैप्शन में इसे देहाती डांस लिखा है.

एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो

सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो चुके इस वीडियो को 3 सितंबर को अपलोड किया गया था. यह वीडियो जमकर वायरल हो चुका है, जिसे अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो 49 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट किया है.

लोग लिख रहे हैं ऐसे-ऐसे कमेंट

इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ऐसे बेवकूफ कहां से आते हैं. पब्लिसिटी के चक्कर में कहीं भी शुरू हो जाते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, पहले राजा-महाराजा मुजरा देखने के लिए गरीब महिलाओं को नहीं बुलाते थे. आजकल ये गरीब लोग (मेट्रो यात्री) मुफ्त में ही मुजरा देख लेते हैं. चलते-फिरते कहीं पर भी. तीसरे यूजर ने लिखा, डांस देहाती हैं पर मेट्रो देहाती नहीं है मैम. चौथे यूजर ने भी नाराजगी जताते हुए लिखा, कितने पागल होते हैं. लाइक के लिए पता नहीं कहां-कहां वीडियो बना लेते हैं ऐसे लोग. एक अन्य यूजर ने लिखा, यार तुम आसपास के लोग मेट्रो में अपनी हंसी कैसे कंट्रोल कर लेते हो.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi Metro Viral Video girl dance like sapna chaudhary in train peoples funny reaction on girl dance video
Short Title
Delhi Metro Viral Video: लड़की ने किया सपना चौधरी वाला देहाती डांस, लोग बोले, कह
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Metro Viral Video: लड़की ने दिखाया मेट्रो के अंदर सपना चौधरी जैसा डांस.
Caption

Delhi Metro Viral Video: लड़की ने दिखाया मेट्रो के अंदर सपना चौधरी जैसा डांस.

Date updated
Date published
Home Title

लड़की ने किया सपना चौधरी वाला देहाती डांस, वीडियो देखकर लोग बोले, कहां से आते हैं ऐसे नमूने

Word Count
526