डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली 48 वर्षीय एक महिला को कथित तौर पर उसे रोजगार देने वालों द्वारा बेरहमी से पीटा गया, इतने पर भी जब जी नहीं भरा तो उसके बाल काट दिए गए. दंपति के हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हुई है.
इस मामले के बारे में पूछए जाने पर पुलिस ने बताया कि पीड़िता का नाम रजनी है और वह पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी की रहने वाली है. उसका इलाज चल रहा है और सिलीगुड़ी में उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार की है. 17 मई को सफदरजंग अस्पताल से एक महिला के एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) के बारे में जानकारी मिली थी. जांच की गई तो पता चला कि पीड़िता रजनी दिल्ली के राजौरी गार्डन में घरेलू सहायिका के रूप में काम किया करती थी. आरोपी कपल महिला को काम के बदले 7,000 रुपये सैलरी देता था. रजनी का आरोप है कि उसके मालिक अभिनीत और उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और बाद में उसके बाल भी काटे. प्राप्त सूचना के अनुसार, महिला जब अस्पताल आई तो वह बुरी तरह से घायल थी.
ये भी पढ़ें- Whatsapp पर किया ब्लॉक तो सह न सकी Girlfriend, प्रेमी के घर जाकर लगाई फांसी
वहीं, पीड़िता की प्लेसमेंट एजेंसी ने बताया कि उन्हें बीते रविवार देर रात एम्पलायर्स का फोन आया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि रजनी बीमार हो गई है और उन्हें उसे घर ले जाना चाहिए. प्लेसमेंट एजेंसी के एक कर्मचारी ने बताया कि 'इसके बाद कपल ने रजनी को ऑफिस पर छोड़ दिया और खुद वहां से चले गए. हमने देखा कि रजनी बुरी तरह जख्मी है. वह हिल भी नहीं पा रही थी. रजनी अस्वस्थ नहीं थी, बल्कि आरोपी कपल ने उसे बेरहमी से पीटा था. हम उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां उसने बताया कि दंपति उसके साथ नियमित रूप से मारपीट करते हैं. रजनी के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे.'
इधर, मेडिकल जांच की रिपोर्ट भी यह खुलासा करती है कि महिला के शरीर पर हमला किया गया था, उसके सिर में चोट थी. इसके अलावा रजनी की आंखों, चेहरे, पेट के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस के मुताबिक, महिला ने पिछले साल सितंबर में दंपति के लिए काम करना शुरू किया था. दंपति लंबे समय से एजेंसी के संपर्क में हैं. रजनी से पहले उन्होंने एक और महिला को काम पर रखा था लेकिन उसे यह कहते हुए निकाल दिया कि वह चोरी कर रही है साथ ही दंपति ने उसपर खाने में चूहे मारने का जहर मिलाने का आरोप भी लगाया था.
ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: पेट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ी में लगी आग, महिला की सूझबूझ से टला हादसा
फिलहाल आरोपी कपल के खिलाफ जानबूझकर चोट पहुंचाने, गलत तरीके से कैद करने और मारपीट करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी जोड़े को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें: Sonu Sood ने की बिहार वाले सोनू की मदद, इस प्राइवेट स्कूल में करवाया एडमिशन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मानवता शर्मसार! घरेलू सहायिका को बेरहमी से पीटा, बाल काटे और की ये गंदी हरकत