Shivalinga Viral Video: देवताओं और असुरों के समुद्र मंथन में निकले विष को भगवान शंकर ने पीया था. यह कथा हम सभी ने सुनी है, लेकिन अब भगवान शंकर खुद समुद्र से निकल आए हैं. दरअसल अरब सागर में मछली पकड़ने गए मछुआरों के जाल में फंसकर समुद्री गहराइयों से एक ऐसा शिवलिंग निकला है, जिसने सभी को चौंका दिया है. यह शिवलिंग लाखों सालों तक दबी बर्फ से बनने वाले स्फटिक पत्थर का है, जिसे क्रिस्टल शिवलिंग भी कहते हैं. इस शिवलिंग के मिलने को मछुआरे भगवान शंकर का आशीर्वाद मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस शिवलिंग का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग बेहद हैरान दिख रहे हैं.
कैसे मिला समुद्र से शिवलिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के जंबूसर तालुका के कावी गांव के मछुआरे भरूच में समुद्र में मछली पकड़ने के लिए गए थे. इन मछुआरों ने मछली पकड़ने वाले जाल को जब समुद्र से बाहर खींचने की कोशिश की, तो वह बेहद भारी लगने लगा. मछुआरों को लगा कि जाल में कोई बहुत बड़ी मछली फंस गई है, लेकिन उन्होंने जब जाल बाहर खींचा तो उसके अंदर सफेद रंग का क्रिस्टल शिवलिंग देखकर वे हैरान रह गए.
अभिषेक करने पर उभर आई शिवलिंग पर आकृतियां
किनारे पर लाने के बाद शिवलिंग की सफाई कर उसका अभिषेक किया गया तो उसके ऊपर शेषनाग, शंख और मूर्ति की आकृति बनी हुई दिखाई दी. इसे देखकर मछुआरे हैरान रह गए. उन्होंने शिवलिंग को समुद्र किनारे ही रख दिया है. शिवलिंग का वजन करीब 140 किलोग्राम आंका गया है. यह इतना भारी है कि इसे उठाने के लिए 12 लोगों की जरूरत पड़ी है.
An orange crystal shivalinga, weighing over 100 kilograms, was found entangled in the fishing net of fishermen while they were out at sea near the coast in Bharuch, Gujarat. pic.twitter.com/FyzDXZm4u8
— IndiaDivine.org (@indiadivine) February 9, 2024
दूर-दूर से आ रहे हैं शिवलिंग देखने के लिए लोग
शिवलिंग को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. शिवलिंग देखने के लिए आने वालों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई है कि उसे संभालने के लिए पुलिस तैनात करनी पड़ी है. कुछ स्थानीय वैज्ञानिकों ने भी शिवलिंग की जांच की है. उन्होंने इसे स्फटिक पत्थर से बना हुआ बताया है. हालांकि शिवलिंग कितने साल पुराना है, ये वे लोग नहीं बता पाए हैं. उन्होंने इसके लिए शिवलिंग की कार्बन डेटिंग करने की जरूरत बताई है. उन्होंने इतना अंदाजा लगाया है कि यह शिवलिंग कई सौ साल से भी ज्यादा पुराना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
समुद्र में पकड़ रहे थे मछली, मिल गया सदियों पुराना स्फटिक शिवलिंग, देखें Viral Video