डीएनए हिंदी: सिगरेट पीने वालों की गहरी दोस्ती आपने देखी ही होगी. ऑफिस में कितना भी काम हो या कहीं और बिजी हों लेकिन सिगरेट ब्रेक पर निकलना हो तो एक दूसरे को ढूंढ ही लेते है. यूं तो आमतौर पर इस तरह की दोस्ती इंसानों में होती है लेकिन इंटरनेट पर एक कौए और इंसान की दोस्ती की कहानियां वायरल हो रही हैं. यह कौआ सिगरेट की वजह से इस इंसान का दोस्त बना और इसकी लत लग गई.
'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगा था. इस दौरान इंग्लैंड के ईस्ट ससेक्स के रहने वाले पीट अपना ज्यादातर टाइम अपने बगीचे में गुजारते थे. पीट अक्सर सिगरेट पीते रहते थे. पीट ने बताया कि एक बार वह सिगरेट पी रहे थे तभी एक कौआ वहां आया और उनके साथ सिगरेट एंजॉय करने लगा.
यह भी पढ़ें: 21 साल के थे Ranbir Kapoor और 11 साल की थीं Alia Bhatt, जब पहली बार हुआ था रोमांटिक फोटोशूट
पीट ने बताया कि कौए ने जब पहली बार कश लिया तो उसके बाद जैसे उसे सिगरेट की लत ही लग गई थी. इसके बाद वह हर रोज उनके पास आने लगा और दोनों साथ में सिगरेट पीने लगे. पीट ने इस कौए को अपना दोस्त बना लिया और उसका नाम क्रैग रखा था. पीट बताते हैं कि कई बार क्रैग उनके मुंह से सिगरेट छीन लेता था और पीने लगता था. इन दोनों की दोस्ती कई महीनों तक चली.
ज्यादा सिगरेट की वजह से हो गई है मौत?
हालांकि, पिछले कुछ महीनों से क्रैग ने पीट के बगीचे में आना छोड़ दिया है. पीट ने बताया कि अब उन्हें डर लग रहा है कि कहीं ज्यादा सगरेट पीने की वजह से उसकी मौत तो नहीं हो गई. पिछले साल अक्टूबर के बाद से वह उन्हें दिखाई नहीं दिया है. पीट ने बताया कि अपने अनोखे स्मोकिंग पार्टनर के साथ उन्होंने 6 हजार से ज्यादा तस्वीरें खींची हैं. इन तस्वीरों को उन्होंने NFT आर्टवर्क में बदल दिया है. इसके बाद क्रैग के नाम से बने ट्विटर हैंडल पर इन तस्वीरों को शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan ने मन्नत के बाहर लगवाई नेम प्लेट, यहां देखें अब तक की पुरानी नेम प्लेट्स
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
OMG: छीन कर सिगरेट पीता था कौआ, नशे की लत से गंवाई जान