Shocking Video: चीन का एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे लेकर चीन की बेहद हंसी उड़ाई जा रही है. चीन के एक शहर में सड़क के बीच से गुजर रही सीवर लाइन अचानक बम की तरह फट गई, जिसके बाद इंसानी मल यानी 'पॉट्टी' (Human Poop) हवा में फव्वारे की तरह उड़ती दिखाई दी. हवा में बेहद ऊंचाई तक फव्वारे की तरह उड़ने के बाद इंसानी मल आसपास के लोगों के ऊपर बारिश की तरह बरसने लगा, जिससे पैदल और टू-व्हीलर पर जा रहे लोग बुरी तरह गंदे हो गए. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Trending News: बॉस ने नाश्ता नहीं देने पर छीन ली थी नौकरी, चीनी कंपनी को इस कारण वापस लेना पड़ा काम पर
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जो चीन के दक्षिणी हिस्से में मौजूद नानिंग शहर में इसी सप्ताह हुई घटना का बताया जा रहा है. इस वीडियो में सड़क के बीच से गुजर रही सीवर पाइपलाइन अचानक धमाके के साथ फटती हुई दिख रही है, जिसके बाद पीले रंग का इंसानी मल हवा में करीब 30 फुट ऊंचाई तक विशालकाय फव्वारे की तरह उड़ता दिख रहा है. यह मल दूर-दूर तक पैदल या टूव्हीलर से चल रहे लोगों और कार-बस आदि पर बारिश की तरह बरसता हुआ भी वीडियो में दिख रहा है. एक कार के डैशकैम से रिकॉर्ड हुए वीडियो में उस कार की विंडस्क्रीन भी मल के कारण बुरी तरह गंदी होती दिख रही है. वीडियो में इस अप्रत्याशित घटना के कारण सिर से पांव तक इंसानी मल की गंदगी में नहा गए लोग बेहद हैरान और गुस्से में दिखाई दे रहे हैं.
🔥🚨BREAKING: Poop exploded everywhere landing on the road, cars, people, and pets the moment a sewage pipe pressure test in Nanning failed. This scene of horror shows feces falling from the sky after the initial explosion in China. pic.twitter.com/qD56fUTQuA
— Dom Lucre | Breaker of Narratives (@dom_lucre) September 27, 2024
क्या बताया है अधिकारियों ने कारण
The Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक, इस खौफनाक घटना का कारण भी अधिकारियों ने बताया है और माफी मांगी है. अधिकारियों ने कहा है कि यह घटना उस समय हुई, जब कंस्ट्रक्शन वर्कर हाल ही में बनाई गई सीवेज पाइप के अंदर प्रेशर टेस्ट कर रहे थे. इस अचानक फटे 'Shit Bomb' के कारण मल से बचने के चक्कर में बहुत सारे वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो गए हैं, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
पूरे इलाके में घंटों तक चला सफाई अभियान
इस घटना के बाद अधिकारियों के उस पूरे इलाके में कई घंटे तक सफाई अभियान चलाना पड़ा है. हालांकि नानिंग नगर निगम के अधिकारियों ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिनमें इस घटना का कारण कंस्ट्रक्शन के दौरान पाइप लाइन को पहुंचे नुकसान को बताया गया है.
क्या कहा लोगों ने इस घटना पर
इस घटना के बाद मौके पर गंदगी का शिकार हुए लोग बेहद गुस्से में दिखाई दिए. एक कार ड्राइवर ने कहा,'मेरी कार पूरी तरह पीली हो गई और उसमें से अब तक गंदी बदबू आ रही है. मैं अब भी इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हूं.' एक और नाराज ड्राइवर ने कहा,'मैं मल में भीग गया हूं.' सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद मीम्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा,'मैं केवल उस अराजकता और उसके बाद चलने वाले सफाई अभियान का अंदाजा ही लगा सकता हूं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चीन में फटा सीवर, 30 फुट उछला 'पॉट्टी' का फव्वारा, फिर लोगों पर हुई 'बारिश', देखें Video