डीएनए हिंदी: चाइनीज चीजों की गारंटी-वारंटी अगर चाहते हैं तो कभी किसी दुकानदार से जाकर मिलिए. उससे पूछिए भाई, गारंटी देंगे क्या. ऐसा जवाब मिलेगा कि सात जनम याद रखेंगे. एक चीनी कंपनी ने ग्राहकों की इस धारणा को चुनौती देने के लिए एक ऐसा कारनामा किया है, जिसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि यार, सारी चीनी कंपनियां फर्जी ही नहीं होती हैं. कुछ ढंग का भी सामान बनाती हैं. चीनी कार निर्माता चेरी की एक प्रदर्शनी को देखकर आपको भी यही लगेगा. 

चीनी कार निर्माता चेरी अपने नए eQ7 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को बढ़ावा देने के लिए ऐसा विज्ञापन बनाया है कि जिसे देखकर आप कहेंगे वाह भाई वाह. कंपनी ने कार की मजबूती दिखाने के लिए कारों का एक टॉवर बनाकर खड़ा कर दिया. कंपनी को सिर्फ यह दिखाना था कि एल्यूमीनियम बॉडी कितनी टिकाऊ है.

चीनी इलेक्ट्रिक कंपनियां इन दिनों एक से बढ़कर एक कार बना रही हैं. वे बाजार में नई रणनीतियों के साथ उतर रहे हैं. चीन की eQ7 इलेक्ट्रिक कार इन दिनों चीन में अच्छा कारोबार कर रही है. इस कार की डिजाइन बेहद खूबसूरत है. अगर ये फुली चार्ज्ड हो तो यह 412-512 किमी दूर जा सकती है. लोग इसकी मजबूती को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे. अब कंपनी ने सबको जवाब देने की ठान ली है.

इसे भी पढ़ें- Gaza Tunnels Secret: गाजा की वो सीक्रेट सुरंगें, जिनके पीछे पड़ गया है इजरायल

चीनी कंपनी ने खड़ा कर दिया कार का टॉवर
चेरी ने कम से कम 7 eQ7s गाड़ियों को एक-दूसरे के ऊपर चढ़ाकर टॉवर खड़ा दिया. मकसद था कि लोग यह जान लें कि कार बेहद मजबूत है, सिर्फ टिन का डिब्बा नहीं है. उन गाड़ियों को ज्यादा अच्छी रेटिंग मिलती है, जिसमें अपने वजन का 4 गुना सहने की ताकत हो.

यह भी पढ़ें- इजरायल हमास की जंग में भारत को मिलेगा सस्ता तेल? जानिए क्या है अपडेट

ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के मुताबिक यह प्रयोग नया नहीं है. साल 1980 के दशक में यूरोपीय कंपनी वोल्वो ने भी ऐसे प्रयोग किया था. साल 2021 में भी XC60 क्रॉसओवर को एक दूसरे के ऊपर रखा गया था. चीन के बारे में लोग अक्सर कहते हैं कि चीन के लोग आइडिया चोर होते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
China Car Manufacturer Stacks Seven Car Tower to Demonstrate Body Durability
Short Title
कंपनी ने कार के ऊपर चढ़ाई 6 गाड़ियां, वजह सुन पीट लेंगे सिर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चीनी कंपनी की अनोखी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी.
Caption

चीनी कंपनी की अनोखी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी.

Date updated
Date published
Home Title

कंपनी ने कार के ऊपर चढ़ाई 6 गाड़ियां, वजह सुन पीट लेंगे सिर

Word Count
393