डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो बच्चों को ट्रेन की पटरियों पर दौड़ते हुए देखा जा रहा है. इतना ही नहीं, जिस ट्रैक पर बच्चे भाग रहे हैं, उसी ट्रैक पर सामने से ट्रेन आ रही होती है. इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो टोरंटो से है जिसमें कनाडा की परिवहन कंपनी मेट्रोलिनक्स की ट्रेन के सामने दो अनजान बच्चों को ट्रैक पर जाते हुए देखा जा सकता है. बच्चे लोकोमोटिव की ओर पीठ करके पटरियों के किनारे दौड़ते हुए दिखाई दिए. वीडियो ट्रेन के अंदर से शूट किया गया है जिसे देख एक पल के लिए किसी भी सांसें रुक जाएं.
यहां देखें वीडियो-
⚠️ This heart-stopping video shows the dangers of walking on railways. Watch as young people come within a foot of serious injury or death while trespassing on a rail bridge in Toronto.
— Metrolinx (@Metrolinx) May 30, 2022
Talk to your kids about rail safety. Resources here: https://t.co/X5uS2ewqui #MetrolinxFYI pic.twitter.com/R8P6dmDFdW
ये भी पढ़ें- Gym में ज्यादा वजन उठाने की वजह से कटा हाथ, अब कर रहा है पैरा-ओलंपिक की तैयारी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पहले एक बच्चा ट्रेन के करीब आने पर ट्रैक से उतरने का फैसला करता है. इस बीच वह ट्रेन की चपेट में आने से महज एक इंच दूर था. वीडियो को देखने से लग रहा है मानो ट्रेन उसे छूकर गुजरी हो, अगर उसे ट्रैक से बाहर जाने में 1 सेकंड की भी देरी होती तो बच्चे को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता था. वहीं, ट्रेन के कुछ और दूर चलने पर दूसरा बच्चा भी ऐसा ही करता नजर आता है.
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को मेट्रोलिनक्स नाम के अकाउंट से ट्विटर पर पोस्ट किया गया है जिसे अब तक 20,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखकर यूजर्स जान जोखिम में डालकर ऐसे स्टंट करने वाले बच्चों में जागरूकता की कमी पर कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो 20 मई का है और इसमें बच्चों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का जिक्र नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: Weird News: आम के साथ बदतमीजी, हरकत देख मैंगो लवर्स को आ जाएगा गुस्सा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Railway track पर चलती ट्रेन के आगे भागते नजर आए बच्चे, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे