डीएनए हिन्दी: सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के आने के बाद पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. इसे लेकर बिहार के दरभंगा में तीसरे दिन भी जमकर प्रदर्शन हुआ. आक्रोशित युवाओं ने म्यूजियम गुमटी के पास सड़क जाम कर दी. इसमें बच्चों से भरी एक स्कूल बस भी फंस गई. वहीं, अब इस स्कूल बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में 7 से 8 बच्चे स्कूल बस में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इन बच्चों ने बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की ड्रेस पहन रखी है. इस बीच बस के अंदर मौजूद एक व्यक्ति ​​​बच्चों से पूछता है, 'क्या आपको डर लग रहा है?' यह सुनते ही बच्चे रोने लगे. उनके चेहरे पर डर साफ दिखाई दे रहा है. 

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- Dummy Toilet सीट देख बच्चे ने उसी में कर दी पॉटी, पिता बोले-हमेशा याद रहेगा वो दिन

मासूम बच्चे भूखे-प्यासे बस में बैठे रहे और बाहर की हिंसा जारी रही. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से बस को छोड़ा जा सका. 

बता दें कि देश के कई हिस्सों में ट्रेनों में आग लगा दी गई है. इसी बीच अब आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने 18 जून को बिहार बंद का आह्वान किया है.

इन संगठनों ने मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. संगठनों सरकार से कहा है कि यदि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और युवाओं का मजाक उड़ाने वाली इस योजना को वापस नहीं लेती तो 18 को बिहार बन्द और फिर भारत बंद की ओर बढ़ेंगे. दूसरी यह भी खबर आ रही है कि बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी इस बंद को समर्थन देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- OMG! शख्स के बगीचे में पैदा हुए 14 लाख मेंढक, वीडियो देख लोग बोले- ऐसी गलती क्यों कर दी?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
​Child Weeps As School Bus Stuck In Bihar Agneepath Protest
Short Title
Agneepath Protest: प्रदर्शन में फंस गई स्कूल बस, भूख-प्यास से रोते रहे बच्चे
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अग्निपथ योजना
Date updated
Date published
Home Title

Agneepath Protest: प्रदर्शन में फंस गई स्कूल बस, भूख-प्यास और डर से रोते रहे बच्चे