डीएनए हिंदी: OP Rajbhar on Chandrayaan-3 Video- भारत के चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम की चांद पर सफल लैंडिंग की बधाई देते हुए कई भारतीय नेताओं की जुबान फिसल गई है. उत्साह में ये नेता ऐसी गलतियां कर बैठे हैं, जिनसे उनके सामान्य ज्ञान पर ही सवाल उठने लगे हैं. इन नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना के बाद अब  उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर का भी नाम शामिल हो गया है. सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग की बधाई देते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे. उन्होंने कहा है कि चंद्रयान-3 के धरती पर वापस लौटने के बाद उसमें बैठे वैज्ञानिकों का पूरे देश को स्वागत करना चाहिए. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर लोग राजभर के सामान्य ज्ञान का मजाक उड़ा रहे हैं.

इन नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना के बाद अब  उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर का भी नाम शामिल हो गया है. सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग की बधाई देते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे. उन्होंने कहा है कि चंद्रयान-3 के धरती पर वापस लौटने के बाद उसमें बैठे वैज्ञानिकों का पूरे देश को स्वागत करना चाहिए. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर लोग राजभर के सामान्य ज्ञान का मजाक उड़ा रहे हैं.

राजभर ने कही है ये बात

दरअसल ओपी राजभर ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में चंद्रयान-3 की सफलता पर कमेंट किया. उन्होंने कहा, मैं भारतीय वैज्ञानिकों को उनके हार्डवर्क और रिसर्च के लिए बधाई देता हूं. में चंद्रयान-3 के साथ हासिल किए अचीवमेंट के लिए उन सभी को बधाई देता हूं. जब वे (वैज्ञानिक) कल धरती पर सुरक्षित वापस लौट आएं, तो पूरे देश को उनका स्वागत करना चाहिए. 

लोग वीडियो देखकर कह रहे हैं ऐसी बात

राजभर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है. लोग उनके सामान्य ज्ञान का मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए तंज वाले अंदाज में लिखा, राजभर जी का बहुमूल्य सुझाव. दूसरे यूजर ने लिखा, बताते हुए शर्म आ रही है कि हमारे राजस्थान के नेता का भी इससे मिलता-जुलता ही बयान था. तीसरे यूजर ने लिखा, इस तरह के महान नेतागण हमारे देश में है तो फिर आपका कन्सल्टेंसी और ट्रैवल एजेंटों के चक्कर तो लगाने ही पड़ेंगे. चौथे यूजर ने लिखा, राजभर ने इंसान भेज दिए चांद पर. एक अन्य यूजर ने लिखा, नेताओं को भले ही चंद्रमा या मंगल का ज्ञान न हो पर उन्हें देश की जनता का जीवन मंगलमय हो उसका ज्ञान और उसके लिये उनका प्रयास बहुत ज़रूरी है.

ममता बनर्जी, राजस्थान के खेल मंत्री ने भी की थीं ऐसी ही गलतियां

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी चंद्रयान-3 की सफलता की बधाई देते हुए ऐसी ही गलती कर दी थी. उन्होंने रूस के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष में जाने वाले इकलौते भारतीय नागरिक राकेश शर्मा का जिक्र किया था, लेकिन उनकी जगह पर नाम फिल्म एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन का ले दिया था. राकेश रोशन मशहूर बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के पापा भी हैं. ममता ने बुधवार रात में कहा था कि मुझे याद है जब वे चांद पर पहुंचे थे, इंदिरा गांधी ने राकेश रोशन से पूछा था कि आसमान से भारत कैसा दिखता है? 

राजस्थान के खेल मंत्री भी यही गलती कर बैठे थे. चंद्रयान-3 के लैंडर की लैंडिंग शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत में खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा, चंद्रयान में जो यात्री गए है उनको सलाम करता हूं.

बिहार के नेता तो ISRO की जगह NASA को बधाई दे बैठे

बिहार के राजद नेता शक्ति यादव तो इन सभी से आगे निकल गए. शक्ति यादव ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO को बधाई देने के बजाय अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA को बधाई दे दी. इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, आपके जन्मदिवस पर ये आपके पिता की बजाय पड़ोसी को ना बधाई देने लगें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chandrayaan 3 update Uttar pradesh leader omprakash rajbhar goof up on isro moon mission watch viral video
Short Title
Chandrayaan-3 Update: चांद पर लैंडिंग की बधाई देते हुए ये क्या कह गए मंत्री ओमप्
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
OP Rajbhar on Chandrayaan-3
Caption

OP Rajbhar on Chandrayaan-3

Date updated
Date published
Home Title

Chandrayaan-3 Update: चांद पर लैंडिंग की बधाई देते हुए ये क्या कह गए मंत्री ओमप्रकाश राजभर, देखें Video

Word Count
808